• img-fluid

    Share Market : हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी

  • July 05, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 228.23 अंकों (0.43 फीसदी) की तेजी के साथ 52712.90 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69.30 अंक (0.44 फीसदी) ऊपर 15791.50 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 फीसदी के नुकसान में रहा।

    शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों तथा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इस सप्ताह सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े आने हैं जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित होगी। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल की कीमतें तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार को दिशा देंगे।


    बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 65,176.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक रहे। समीक्षाधीन सप्ताह में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, मारुति, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एम एंड एम, एल एंड टी, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टाइटन, आईटीसी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और एनटीपीसी शामिल हैं। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 214.88 अंक (0.41 फीसदी) ऊपर 52699.55 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 92.50 अंक (0.59 फीसदी) ऊपर 15814.70 पर था।

    Share:

    अजिंक्य रहाणे को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने कही बड़ी बात

    Mon Jul 5 , 2021
      नई दिल्ली । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों पर भी सवाल उठने लगे हैं. चाहे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हों या फिर टेस्ट के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane). अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दीप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved