img-fluid

ब्रिटेन में 19 जुलाई से खुलने लगेगा लॉकडाउन, जानें क्‍या है इंडोनेशिया, ईरान और अमेरिका के हालात

July 05, 2021

लंदन। ब्रिटेन(Britain) में डेल्टा वैरिएंट(Delta Variant) के खतरों के बाद अब अच्छी खबर मिल रही है। पिछले कुछ सप्ताह के आंकड़े उत्साहजनक हैं। 19 जुलाई से लाकडाउन और पाबंदियों में ढील (Relaxation in lockdown and restrictions from July 19) दी जा सकती है। मास्क की अनिवार्यता भी समाप्त हो जाएगी। ब्रिटेन के आवास मंत्री राबर्ट जेनरिक (UK Housing Minister Robert Jenrick) ने बताया कि आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री बोरिस जानसन (Prime Minister Boris Johnson) पाबंदियों में ढील की घोषणा करेंगे। आकंड़े लाकडाउन खोलने के लिए सकारात्मक हैं। मास्क की अनिवार्यता को भी समाप्त किया जाएगा।



ब्रिटेन में जून में पाबंदियां हटाई जा रही थीं, लेकिन डेल्टा वैरिएंट के खतरों को देखते हुए इसको आगे के लिए टाल दिया गया था। एपी के अनुसार यूरोप में डेल्टा वैरिएंट से निबटने के लिए वैक्सीन की दौड़ तेज हो गई है। इस महाद्वीप का हर देश जल्द से जल्द अपने नागरिकों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाने की होड़ में है। वैक्सीन लगवाने वालों को किराना का सामान, यात्रा और मनोरंजन के वाउचर और नकद पाने के लिए ड्रा निकाले जा रहे हैं।
इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण 20 जुलाई तक इमरजेंसी लगा दी गई है। मरीजों की मौत के बाद यहां आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। वहीं ईरान में डेल्टा वैरिएंट के कारण पाबंदियों को फिर लगा दिया गया है। इस वैरिएंट के कारण संक्रमण तेज गति से फैल रहा है।
अमेरिका में डेढ़ करोड़ लोग टीके की दूसरी खुराक लेने से चूके आइएएनएस के अनुसार अमेरिका में डेढ़ करोड़ लोग वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने से चूक गए हैं। यह जानकारी सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर (सीडीसी) ने दी है। सीडीसी के अनुसार फाइजर वैक्सीन की दूसरी खुराक पहली खुराक के तीन सप्ताह के बाद और माडर्ना की चार सप्ताह के बाद लेने की संस्तुति की गई है। 42 दिन होने पर दूसरी खुराक से वंचित होना माना जाता है। विभिन्न कारणों से डेढ़ करोड़ लोगों ने 42 दिन तक वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं ली।
अमेरिका में हाल में मरने वालों में 99 फीसद बिना टीका लेने वाले अमेरिकी सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार डा. एंथोनी फासी ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि उनके देश में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण से जितने लोगों की मौत हुई है, उनमें 99.2 फीसद ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है, क्योंकि इनमें से ज्यादातर मौतों को रोका जा सकता था।

Share:

सोमवार का राशिफल

Mon Jul 5 , 2021
  सोमवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.27, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – वर्षा आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी, सोमवार, 05 जुलाई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved