img-fluid

सरकारी आवास खाली कराने को लेकर महबूबा ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र

July 05, 2021

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Former Chief Minister Mehbooba Mufti) ने कहा कि प्रशासन उनकी पार्टी के नेताओं और पूर्व विधायकों को श्रीनगर में सरकारी आवास (Government accommodation in Srinagar) खाली करने को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर घाटी में एक बार फिर से आतंकी घटनाएं बढ़ना शुरू हो गई है ऐसे में उनके नेताओं से सरकारी आवास खाली करवाना सही बात नहीं है।
महबूबा ने आरोप लगाया कि प्रशासन चुनिंदा तरीके से पीडीपी नेताओं को निशाना बना रहा है और उन्हें बिना कोई वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए श्रीनगर में उनके सरकारी आवास खाली करा लिये हैं। महबूबा ने इस बारे में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिखा। पत्र लिखकर महबूबा ने यह आरोप लगाया है कि सिर्फ पीडीपी के नेताओं को बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था दिए सरकारी आवास खाली करने को कहा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि (PDP) के नेता जब प्रशासन से अपने ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं तो उसे भी माना नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन कश्मीर घाटी में आतंकियों के होने की बात भी कहता है और सुरक्षा देने से भी इन्कार कर देता है। महबूबा ने पत्र में लिखा कि हर कोई जानता है कि हाल ही में आतंकियों ने चुने हुए प्रतिनिधियों को निशाना बनाकर उन पर हमले किए हैं।
उन्होंने कहा कि जब उनके पास कोई सुरक्षा नहीं होगी तो आतंकी उन्हें आसानी के साथ मार रहे है। वहीं पत्र में उन्होंने लिखा कि अगर उनके नेताओं को कुछ भी हुआ तो उसके लिए पूरी तरह से प्रशासन ही जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उपराज्यपाल इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे ।

Share:

बोवनी के बाद पानी न मिलने से फसल सूखने का संकट

Mon Jul 5 , 2021
गुना । मानसून को दस्तक दिए लगभग एक पखवाड़ा हो चुका है, लेकिन झमाझम बारिश (drizzle rain) का इंतजार अब भी बना है। इसका सबसे ज्यादा असर अन्नादाता पर पड़ा है, जो खेतों में बोवनी नहीं कर पा रहा है। हल्की बारिश के बाद जिन किसानों ने बोवनी कर दी थी, अब उन्हें फसल सूखने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved