• img-fluid

    फिलीपींस में सेना का विमान C-130 क्रैश, अबतक 29 जवानों की मौत

  • July 04, 2021

    मनीला । फिलीपींस (Philippines) में रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा (Plane Crash) हुआ है। यहां पर एक सैन्‍य हवाई जहाज क्रैश (Military Plane Crash) हो गया। बताया जाता है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्‍त विमान में 85 लोग सवार थे. फिलीपींस के सैन्य प्रमुख सिरिलिटो सोबेजना ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा दक्षिणी फिलीपींस में हुआ।
    फिलीपींस वायुसेना का विमान सी-130 सुबह सुलू प्रांत में विमान जिलों द्वीप पर उतरने की कोशिश के दौरान क्रैश हो गया जिससे अब तक 29 लोगों की मौत हो गई।
    इस संबंध में फिलीपींस सशस्त्र बलों के प्रमुख सिरिलेटो सोबेजाना ने बताया कि फिलीपींस की वायुसेना (पीएएफ) के विमान सी-130 में 96 लोग सवार थे। रविवार को सुबह दक्षिणी फिलीपींस के सुलू प्रांत में जिलों द्वीप पर पाटीकुल सुलू के पास रनवे पर उतरने के दौरान चालक ने नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग लग गई। विमान के जलते हुए मलबे से 50 लोगों को बचा लिया गया है और 17 अभी लापता हैं। फिलीपींस वायुसेना की यह करीब 30 वर्षों में भीषणतम सैन्य आपदा है।
    लॉकहीड सी-130 हरक्यूलिस फिलीपींस को सैन्य सहायता के रूप में इस साल सौंपे गए अमेरिकी वायु सेना के दो पूर्व विमानों में से एक था। उन्होंने बताया कि विमान में सवार कम से कम 50 लोगों को अस्पताल ले जाया गया और सैन्य बल शेष लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

    Share:

    लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है उद्धव सरकार : फडणवीस

    Sun Jul 4 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल (Maharashtra Legislature) के सोमवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय मानसून सत्र (two day monsoon session) की पूर्व संध्या पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Leader of Opposition in the Assembly Devendra Fadnavis) ने उद्धव ठाकरे सरकार (uddhav thackeray government) पर लोकतंत्र का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कटाक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved