• img-fluid

    Anupama घर में करेगी इस खास शख्स का ग्रैंड वेलकम, अब Kavya की और बढ़ेंगी मुश्किलें

  • July 04, 2021

    नई दिल्ली: ‘अनुपमा’ (Anupama) टीवी सीरियल में हर दिन एक नया ट्विस्ट आना तय है. आखिर यही तो सीरियल की यूएसपी है. इस लिए लोगों का शो फेवरेट बना हुआ है और हर बार टीआरपी रेटिंग में टॉप पर रहता है. अब इस शो से जुड़े सभी के चहेते मामाजी वापसी करने जा रहे हैं. जल्द ही शो में वो धमाका करते नजर आएंगे. फिलहाल, इन दिनों स्टोरी समर के जन्मदिन के इर्द-गिर्द घूम रही है.

    शो में होगी मामाजी की एंट्री
    वहीं काव्या (Madalsa Sharma) बेबी प्लानिंग कर रही है. साथ ही वनराज (Sudhanshu Pandey) से घर और खर्चों में बंटवारे की बात कह रही है. इस सब के बीच परिवार में काफी समय बाद कुछ अच्छा हो रहा है. यही नहीं घर में और भी तड़का लगाने के लिए मामाजी की भी एंट्री हो रही है, ठीक उसी दौरान जब काव्या शाह परिवार से झगड़ा कर रही होगी.


    अनुपाम बा से करेगी गुजारिश
    शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा बा से गुजारिश करेगी की समर और नंदिनी का रिश्ता स्विकार कर लें और दोनों की शादी के लिए मंजूरी दे दें. अनुपमा (Anupama) बा से कहेगी समर को जन्मदिन पर इससे अच्छा तोहफा नहीं दिया जा सकता है. मामाजी भी अनुपमा का साथ देते नजर आएंगे और बा से कहेंगे कि वो चाहते हैं कि समर को उसके जन्मदिन पर ये बड़ी खुशी मिले.

    मामाजी देंगे अनुपमा का साथ
    वैसे बता दें कि मामाजी भी अनुपमा (Anupama) की टीम का हिस्सा बनेंगे, जिससे काव्या (Madalsa Sharma) के खिलाफ एक और शख्स खड़ा नजर आएगा. आने वाले एपिसोड्स में मामाजी भी अनुपमा के साथ काव्या की क्लास लगाएंगे. इससे काव्या की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. काव्या का रिएक्शन क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी.

    वनराज होगा काव्या से खफा
    वहीं वनराज काव्या से परेशान नजर आने वाला है. वनराज काव्या (Madalsa Sharma) के बेबी प्लानिंग के फैसले से पूरी तरह नाखुस रहेगा और साफ तौर पर ऐसा कुछ भी करने से मुकर जाएगा. ऐसे में काव्या का बौखलाया रूप देखने को मिलेगा.

    Share:

    आंख फड़कना 'अशुभ' होने का नहीं, बल्कि गंभीर बीमारी का है संकेत!

    Sun Jul 4 , 2021
    आंख फड़कने (Eye twitching) का संबध शुभ या अशुभ (Good or bad) संकेत देने से नहीं है, बल्कि इसकी वजह है मांसपेशियों में ऐंठन। मेडिकल में इसकी तीन कंडीशन होती हैं- मायोकीमिया (Myokymia), ब्लेफेरोस्पाज्म (Blepharospasm) और हेमीफेशियल स्पाज्म (Hemifacial) । इन कंडीशन के अलग-अलग कारण और प्रभाव होते हैं। किस कंडीशन का प्रभाव? मायोकेमिया मांसपेशियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved