• img-fluid

    72 लाख डॉलर में रुस ने अमेरिका को बेच दिया था अपना ये खूबसूरत राज्य

  • July 03, 2021

    डेस्क। आमतौर पर कोई राज्य किसी देश का हिस्सा तभी बनता है जब उसने किसी युद्ध में जीता में हो या फिर उसपर कब्जा करके जबरदस्ती उसे अपने देश का हिस्सा बनाया हो लेकिन आज हम आपको एक राज्य का किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे अमेरिका ने रूस से खरीदा था. यह जानकर आपको हैरानी तो हो रही होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है. क्षेत्रफल के अनुसार, आज यह राज्य संयुक्त राज्य अमेरिका के 50 राज्यों में सबसे बड़ा राज्य है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.

    हम जिस राज्य के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है अलास्का. इस राज्य का नाम अलास्का रूसी साम्राज्य के समय से ही इस्तेमाल होता आ रहा है, जिसे अमेरिका ने भी नहीं बदला. दरअसल, अलास्का का मतलब होता है मुख्य भूमि या महान भूमि. इस अमेरिकी राज्य का नाम है अलास्का. इसके पूर्व में कनाडा, उत्तर में आर्कटिक महासागर, दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर और पश्चिम में रूस स्थित है.


    13 साल के लड़के ने डिजाइन किया था अलास्का का झंडा
    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस के जार अलेक्जेंडर द्वितीय ने इसे बेचा था. हालांकि अलास्का की जनता इस सौदे के खिलाफ थी, लेकिन उनकी बातों का अनसुना कर दिया गया था. उन्हें अमेरिका का अपना देश मानने में काफी वक्त लगा. अलास्का में ही स्थित है जोनउ आइस फील्ड, जिसे दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हिम इलाका माना जाता है.

    करीब 1500 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले इस इलाके में सालाना 100 फीट बर्फबारी होती है. चूंकि यह इलाका अधिक उंचाई पर है, इस वजह से यहां की बर्फ गर्मियों में भी कम ही पिघलती है. अलास्का का झंडा एक 13 साल के लड़के ने डिजाइन किया था, जिसका नाम बेनी बेनसन्स है. इसके लिए साल 1927 में एक प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसमें बेनी विजेता बने थे और उन्हें पुरस्कार स्वरूप 1000 डॉलर की स्कॉलरशिप मिली थी.

    Share:

    Skin Care Tips: धूप में झुलसी त्वचा को ठीक करेंगे ये उपाय, जानिए क्या करना होगा

    Sat Jul 3 , 2021
    डेस्क। गर्मियों में घर से बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं करता. गर्मी की वजह से शरीर में तमाम परेशानियां होने का डर रहता है, साथ ही चि​लचिलाती धूप स्किन को झुलसा देती है. तेज धूप, पसीना और धूल मिट्टी के कारण कारण स्किन और ज्यादा खराब हो जाती है. इसलिए आज हम आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved