• img-fluid

    प्लास्टिक की जगह अब पेपर बैग में मिलेगा पानी, हैदराबाद में शुरू हुई धरती को बचाने की मुहिम

  • July 03, 2021

    हैदराबाद। दुनिया भर में प्रदूषित होते पर्यावरण को बचाने के लिए तरह-तरह की मुहिम चलाईं जा रहीं हैं। वहीं अब हैदराबाद स्थित एक स्टार्ट-अप ने पर्यावरण की रक्षा के लिए एक कदम उठाया है। इसके तहत बढ़ते प्लास्टिक कचरे को देखते हुए और पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक की बोतल की जगह पानी के इको-फ्रेंडली बोतल तैयार की गईं हैं। यानी अब प्लास्टिक की जगह पेपर बैग में पानी मिलेगा।

    आईटी विशेषज्ञ सुनीथ तातिनेनी और चैतन्य अयिनपुडी ने प्लास्टिक कचरे को कम करने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप ‘कैरो वाटर’ की शुरुआत की। ‘कैरो वाटर’ के लिए दोनों ने अपनी कॉर्पोरेट सेक्टर की नौकरी छोड़ दी। स्टार्ट-अप कैरो वाटर के सह-संस्थापक सुनीत तातिनेनी ने बताया कि एक व्यक्ति जो लंबी यात्रा कर रहा है, वह कम से कम एक लीटर पानी की पांच बोतलें खरीदेगा। इन प्लास्टिक की बोतलों में से 10 प्रतिशत से भी कम की रिसाइक्लिंग हो पा रही है। यह एक बेहद गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे का समाधान खोजने के लिए हमने कार्डबोर्ड बॉक्स का उपयोग करके पानी पैक करना शुरू कर दिया है, जिसमें भरपूर पानी रिसाइकिल करने योग्य ‘बैग-इन-बॉक्स’ बैग में भर दिया जाता है।’

    पेपर बैग में पानी की कीमत
    सुनीथ ने बताया कि फिलहाल पेपर बैग के पानी के डिब्बे 5 लीटर और 20 लीटर के दो प्रकारों में उपलब्ध हैं। कीमत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 5 लीटर का डिब्बा 75 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 20 लीटर पानी के डिब्बे के लिए 120 रुपये की कीमत तय की गई है।

    अस्पताल और होटलों से शुरू हुई सप्लाई
    चैतन्य ने उल्लेख किया कि जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए उन्होंने अस्पतालों, होटलों और छोटे स्तर की पार्टियों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है, जहां प्लास्टिक कचरे का ढेर लगा रहता है।  हैदराबाद और उसके आसपास के कुछ होटलों और अस्पतालों ने प्लास्टिक की पानी की बोतलों को इन इको-फ्रेंडली बोतलों को अपने यहां मंगाना शुरू कर दिया है।

    Share:

    इस शख्स ने रेस्टोरेंट में खाया 3000 का खाना, लेकिन टिप में दे दिये 12 लाख रुपए!

    Sat Jul 3 , 2021
    इस समय जहां पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से जूझ रही है तो वहीं कुछ लोग अपनी जिंदगी कुछ अलग ही तरह से जी रहे हैं। बतों कि न्यू हैम्पशायर के एक रेस्टोरेंट (Restaurant) के कर्मचारी ने कहा कि जब एक ग्राहक ने अपने 37.93 डॉलर (करीब 3,000 रुपए) के बिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved