• img-fluid

    मासिक शिवरात्रि से लेकर गुरू पूर्णिमा तक, जुलाई माह में पड़ेगें ये धामिक त्‍यौहारा, जानें पूरी सूची

  • July 03, 2021

    सनातन धर्म में धर्मिक त्‍यौहारों का विशेष महत्‍व है प्रत्‍येक पर्व धूम धाम से मनायें जातें हैं । हिंदू पंचांग के अनुसार जुलाई 2021 में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। जुलाई महीने की शुरुआत योगिनी एकादशी, श्री जगन्नाथ रथयात्रा, देवशयनी एकादशी से लेकर गुरु पूर्णिमा जैसे व्रत-त्योहारों से होगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार आइए जानते हैं जुलाई महीने में कौन से व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं।

    ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार जुलाई के इस महीने को धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस महीने में चतुर्मास का आरंभ होगा। इसके अलावा वर्षा ऋतु (Rainy Season) का आगमन भी इसी महीने से हो रहा है। आषाढ़ मास के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) से 4 माह के लिए श्रीहरि विष्णु योगनिद्रा मे चले जाते हैं। इसलिए अगले चार माह तक शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं। इसके बाद देवउठनी एकादशी के दिन से विवाह जैसे मांगलिक कार्यों (demanding works) की शुरूआत हो जाती है।

    जुलाई का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्तों के लिए भी खास रहने वाला है। क्योंकि इस महीने से सावन के महीने की शुरुआत भी हो रही है। ऐसे में हिन्दू पंचांग के अनुसार आइए जानते हैं जुलाई महीने में कौन से व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं।


    जुलाई 2021 :- व्रत-त्योहार-
    5 जुलाई 2021- योगिनी एकादशी
    7 जुलाई 2021- प्रदोष व्रत,
    8 जुलाई 2021- मासिक शिवरात्रि
    9 जुलाई 2021- आषाढ़ अमावस्या
    12 जुलाई 2021- जगन्नाथ रथयात्रा
    13 जुलाई 2021- विनायक चतुर्थी
    15 जुलाई 2021- स्कन्द षष्टी
    17 जुलाई 2021- मासिक दुर्गाष्टमी
    20 जुलाई 2021- देवशयनी एकादशी, बकरीद
    21 जुलाई 2021- प्रदोष व्रत
    22 जुलाई 2021- जयापार्वती व्रत प्रारंभ
    24 जुलाई 2021- गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा
    26 जुलाई 2021- जयापार्वती व्रत समाप्त, प्रथम श्रावण सोमवार
    27 जुलाई 2021- संकष्टी चतुर्थी
    31 जुलाई 2021- कालाष्टमी

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    डी-मार्ट को पहली तिमाही में 31.3 प्रतिशत

    Sat Jul 3 , 2021
    नयी दिल्ली। डी-मार्ट (D-Mart) की मालिक कंपनी एवेन्यु सुपरमार्केट्स लिमिटेड (Avenue Supermarkets Limited) ने कहा कि परिचालन से उसका एकीकृत राजस्व 30 जून, 2021 (Integrated Revenue June 30, 2021) को समाप्त हुई तिमाही में 31.27 प्रतिशत की वृद्धि (31.27 percent growth in the quarter) के साथ 5,031.75 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने एक साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved