नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर सेसाफ किया गया है कि 12वीं कक्षा के रिजल्ट तैयार करने के लिए जारी की गई मूल्यांकन नीति के तहत स्कूलों में मूल्यांकन का कार्य चल रहा है, हालांकि इस दौरान स्कूलों को कई परेशानियां आ रही हैं। अब बोर्ड ने अनुपस्थित (Absent in Board Exam) रहे विद्यार्थियों के संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को स्पष्ट किया है कि मूल्यांकन केदौरान यदि कोई विद्यार्थी अनुपस्थित रहा है तो उसका रिजल्ट जारी नहीं होगा। यह भी कहा कि ऐसे विद्यार्थियों को अंक देने की बजाए अनपुस्थित ही दिखाया जाए।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मुताबिक स्कूलों से मिल रही है जानकारी के अनुसार कुछ विद्यार्थी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (List of Candidate) जमा कराने केसमय स्कूल में पढ़ रहे थे, किन्तु अब विद्यार्थी ने टीसी ले है । इस कारण से परीक्षा परिणाम गणना केलिए उपलब्ध नहीं है। जिस पर बोर्ड का कहना हे थ्क ऐसे विद्यार्थियों (Students will be marked absent) को अनुपस्थित चिन्हित किया जाए। यह ध्यान दिया जाए कि इन छात्रों का डेटा उन्हें शून्य अंक देकर या उनकेनाम के आगे कुछ और उल्लेख करके प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि 11वीं के बेस्ट तीन विषयों (Best 3 subjects in Class 11) का ही मूल्यांकन करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved