नई दिल्ली। रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे के विभिन्न रेल खंडों पर 66 स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जाने वाली हैं।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये सभी 66 ट्रेनें 2 से 16 जुलाई के बीच शुरु की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच कोरोना के केसों में आई कमी के बाद से भारतीय रेलवे, ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी कर रही है।
उन्होंने कहा कि रेलगाड़ी संख्या 04338 शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल 2 जुलाई से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04249 वाराणसी-आनंदविहार गरीब रथ स्पेशल 8 जुलाई से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04060 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर गरीब रथ स्पेशल 7 जुलाई से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04062 नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04064 निजामुदृदीन-भुसावल स्पेशल 9 जुलाई से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 02410 निजामुदृदीन-रामगढ़ स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04066 आनंदविहार-हल्दिया स्पेशल 6 जुलाई से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04067 नई दिल्ली-अमृतसर शाने-पंजाब स्पेशल 6 जुलाई से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04070 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04033 दिल्ली-कटरा जम्मू मेल स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved