भोपला। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं समाज कल्याण मंत्री थावरचंद्र गेहलोत (Thawarchandra Gehlot) ने आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के साथ अफसरों की बैठक ली। गेहलोत ने कहा कि देश में ट्रांसजेंडरों (Transgenders) को पहचान दिलाने में मप्र पहला राज्य है। भोपाल में सबसे पहले ट्रांसजेंडर पहचान पत्र (Transgender Identity Card) दिए गए हैं। दिव्यांगों को सबसे ज्यादा पहचान पत्र मप्र (MP) में बनाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री (Central Minister) ने कहा कि सीहोर जिले में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंडट हेल्थ एवं रिसर्च सेंटर (National institute of mandt health and research center) बनेगा।
मेंटल अस्पताल (Mental Hospital) की लागत 180 करोड़ होगी। इसके लिए मप्र सरकार ने 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। जो अगले एक साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। गेहलोत ने बताया कि ग्वालियर में 170 करोड़ की लागत से दिव्यांग खेल परिसर बन रह है। 25 जिलों में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रस्ताव पर मंत्री ने मुहर लगाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved