भोपाल। प्रदेश में निकट भविष्य में खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) समेत रैगांव, पृथ्वीपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। भाजपा (BJP) संगठन ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच सरकार ने पांच मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava), विजय शाह (Vijay Shah), ऊषा ठाकुर (Usha Thakur), प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) एवं राजवर्धन सिंह (Rajvardhan Singh) दत्तीगांव को उपचुनाव वाले जिलों का प्रभार सौंपा है। मंत्रियों पर भी उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी आ गई है।
लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर के साथ-साथ निवाड़ी जिले का प्रभार मिला है। पृथ्वीपुर विधायक बृृजेन्द्र सिंह के निधन के बाद से यह सीट खाली है। भार्गव बुंदेलखंड के बड़े नेता है, निवाड़ी जिताने की जिम्मेदारी भार्गव पर रहेगी। इसी तरह वन मंत्री विजय शाह को नरसिंहपुर के साथ सतना जिले का प्रभार मिला है। सतना जिले की रैगांव सीट विधायक जुगलकिशान बागरी के निधन से खाली हुई है। उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पास मंदसौर के साथ अलीराजपुर जिले का प्रभार है। अलीराजपुर की जोबट विधानसभा सीट विधायक कलावती भूरिया के निधन से खाली हुई है। वहीं खंडवा लोकसभा सीट जिताने की जिम्मेदारी संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर एवं पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल के पास है। खंडवा लोकसभा में दो जिले खंडवा एवं बुरहानपुर आते हैं। यह लोकसभा सीट वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार चौहान के निधन से खाली हुई है।
कोरोना की वजह से उपचुनाव
खंडवा लोकसभा समेत रैगांव, पृथ्वीपुर, जोबट विधानसभा कोरेाना की वजह से रिक्त हुई हैं। सांसद लोकसभा नंदकुमार चौहान समेत, बृजेन्द्र सिंह राठौर, जुगलकिशोर बागरी और कलावती भूरिया का निधन कोरोना संक्रमण की वजह से
हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved