इन्दौर।वैक्सीनेशन (vaccination) करवाने वालों को अब उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर (mobile number) पर आया ओटीपी (otp) नंबर देना होगा, उसके बाद ही उन्हें टीका लगेगा। सरकार ने वैक्सीनेशन (vaccination) में फर्जीवाड़ा (fraud) रोकने के लिए कल से यह व्यवस्था शुरू की है।
अभी तक वैक्सीन लगवाने वालों को ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (offline, online, registration) के माध्यम से टीका लगाया जा रहा था। टीका लगवाने के बाद उनके मोबाइल नंबर (mobile number) पर मैसेज आ जाता था, लेकिन कल से रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित के मोबाइल नंबर (mobile number) पर आने वाले ओटीपी (otp) को फीड करने के बाद ही टीका लगाया जा रहा है। इस चक्कर में कल कई केन्द्रों पर परेशानी हुई। अधिकांश लोगों को ओटीपी (otp) नंबर जनरेट नहीं हो पाए तो उनका रजिस्ट्रेशन फिर से करना पड़ा। इस चक्कर में समय भी लग गया। स्वास्थ्य विभाग (health department) का कहना है कि टीका लगवाने वाले वही मोबाइल नंबर (mobile number) दें जो चालू है और जिसका इस्तेमाल वे कर रहे हैं।
मुस्लिम क्षेत्रों में पहुंची वैक्सीनेशन वैन (vaccine on wheel), महिलाओं की लाइन लगी
कल खजराना क्षेत्र (Khajrana area) में वैक्सीन ऑन व्हील के तहत वैन पहुंची और लोगों को टीका लगाया। वैन के साथ कमल गोस्वामी, सतीश शर्मा और अविनेश हार्डिया थे। सांसद शंकर लालवानी द्वारा शुरू की गई इस वैन पर पहुंचकर बड़ी संख्या में लोगों ने टीका लगवाया, जिनमें मुस्लिम महिलाओं की संख्या ज्यादा थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved