नई दिल्ली. देश में कोरोना (Corona) से जारी जंग के बीच चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Program) पर कांग्रेस और बीजेपी में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज सुबह केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि जुलाई आ गया लेकिन वैक्सीन कहां है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करना शुरू कर दिया है.
बीजेपी ने औपचारिक रूप से प्रेस वार्ता करके राहुल गांधी की समझ पर सवाल खड़े किए. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी को नफरत का मोतियाबिंद करार दिया. गौरव भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वैक्सीन के रूप में देश के हर एक नागरिक को सुरक्षा कवच दे रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल हैं जो नहीं चाहते कि भारत कोविड को परास्त करे. उन्होंने कहा कि कोरोना और वैक्सीन को लेकर कांग्रेस भ्रम फैलाने की फैक्ट्री बन गई है. राहुल गांधी जी थोड़ा होम वर्क जरूर करें.
राहुल गांधी जी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है- ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।’
ये ट्वीट देखकर देशवासियों को बहुत ही दुख होगा।
जो टीकाकरण के आंकड़ें हैं ये बताते हैं कि केंद्र सरकार ने युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया है।
– श्री @gauravbh
— BJP (@BJP4India) July 2, 2021
बीजेपी ने पेश किए आंकड़े
गौरव भाटिया ने आंकड़ों के सहारे वैक्सीनेशन पर राहुल गांधी के बयान को भ्रम फैलाने वाला बताया. गौरव भाटिया ने कहा, ‘हम देश को टीकाकरण के वो आंकड़े बता रहे हैं जो बताते हैं कि केंद्र सरकार ने युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया है. भारत में अब तक 34 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. केवल 1 जुलाई को एक दिन में 41 लाख 60 हज़ार वैक्सीन लगीं. जबकि 21 जून से आज तक 11 दिनों में करीब 6.85 करोड़ वैक्सीन लगाई गईं हैं. यानी 21 जून से औसतन प्रतिदिन 62 लाख वैक्सीन लग रही है. भारत सरकार की ये प्रतिबद्धता है कि दिसंबर 2021 तक हर नागरिक तक टीका पहुंचे. 216 करोड़ टीकों का तब तक उत्पादन होगा.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved