नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के इतिहास (history of indian cricket) में पहली बार है, जब दो भारतीय टीम अलग-अलग देशों के दौरों पर(Two Indian teams on different countries tours) हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टेस्ट सीरीज के लिए एक भारतीय टीम इंग्लैंड (England) में है, जबकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए एक भारतीय टीम श्रीलंका (Sri Lanka) में है। इस बीच इंग्लैंड दौरे से भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी और बुरी खबर सामने आई है, जहां ओपनर शुभमन गिल गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं।
खबरों के मुताबिक, शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से चोट के कारण बाहर होना पड़ सकता है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि जल्द हो जाएगी, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें शायद पूरी सीरीज से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के चयनकर्ता देख रहे हैं। इस बात के संकेत भी चयनकर्ताओं से मिल गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved