img-fluid

इस स्वदेशी कार ने उड़ाए बड़ी-बड़ी कंपनियों के होश

July 02, 2021

नई दिल्‍ली। जून माह में देश की स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने अन्य कंपनियों के होश उड़ा दिये, क्‍योंकि इस कंपनी ने जून 2021 में जून 2020 के मुकाबले 109 पर्सेंट ज्यादा ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने कुल 16913 यूनिट सेल की। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 8075 यूनिट सेल की। कंपनी ने 16636 यूनिट्स यूटिलिटी वीकल्ज की सेल की। वहीं 277 यूनिट्स कार और वैन की सेल की।



बता दें कि कंपनी Mahindra & Mahindra ने इस फिस्कल इयर में भी जबरदस्‍त ग्रोथ दिखाई। कंपनी ने पहली तिमाही में बिकी 11,942 यूनिट्स के मुकाबले 43202 यूनिट्स सेल की। इस तरह कंपनी ने 262 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। यहां तक कि कंपनी ने 2607 यूनिट्स के साथ 206 पर्सेंट तक एक्सपोर्ट बढ़ाया। पिछले साल इस समय कंपनी का एक्सपोर्ट महज 853 यूनिट्स ही थी।
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की 7 सीटर एसयूवी Mahindra XUV700 अब टेस्टिंग के आखिरी पेज में है। नई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस महीने यानी जुलाई 2021 में इस कार से पर्दा उठा सकती है। इसके कुछ ही समय बाद कंपनी इसे लॉन्च कर देगी। भारत में यह कार XUV500 का सुपीरियर वर्जन होगा। 


बताया जा रहा हे कि टाटा सफारी (Tata Safari) MG Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी कारों से होगी। बात करें इस कार की कीमत की तो इसे 15 लाख की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है।

Share:

जल्द हो सकता है Modi Cabinet कैबिनेट का विस्तार, जानिए किसकी हो रही ज्यादा चर्चा और क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?

Fri Jul 2 , 2021
भोपाल । मार्च 2020 में कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता और ग्वालियर के महाराज कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की भाजपा (BJP) में एंट्री हुई. एंट्री के बाद से मध्य प्रदेश की राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के लिए मोदी कैबिनेट विस्तार (Modi cabinet expansion) काफी अहम हो गया. लोगों को उम्मीद थी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved