सीधी। MP गजब है! मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi district of Madhya Pradesh) में करीब 20 लाख की लागत बनी एक किलोमीटर लंबी सड़क के गायब होने का मामला सामने आया है। दरअसल एमपी सीधी जिले के मेंडरा गांव (Mendera village of MP Sidhi district) में उपसरपंच ने पुलिस से शिकायत की कि रात में तो सड़क थी, अब नहीं दिख रही। उपसरपंच गांव वालों के साथ थाने में शिकायत कराने के लिए आवेदन दे दिया है, किन्तु विभागीय अधिकारी इस मामले की लीपापोती करने में लगे हैं। कुल मिलाकर पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है। उप सरपंच और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बारिश में यहां से निकलना मुश्किल हो गया है वे जिस जगह की शिकायत कर रहे हैं, वहां रात तक सड़क थी, लेकिन सुबह तक गायब हो गई।
बताया जा रहा है कि मौसम की पहली ही बारिश ने सड़क की हकीकत की पोल खोल दी सड़क के गड्ढों में भरा बरसात का पानी गांववालों का निकलना मुश्किल हो गया है। ग्राम पंचायत कर्मी तो कागज में वर्ष 2017 में 10 लाख की लागत से मुरम की कच्ची सड़क और उसके 6 महीने बाद ही 10 लाख की लागत से पक्की पीसीसी सड़क बना चुके है। जब इस मामले की जानकारी ग्राम पंचायय के उपसरपंच और रहवासियों की हुई तो निमार्ण कार्य एजेंसी मामले की लीपा पोती करने के लिये रात में सड़क बनाने का काम की, लेकिन सुबह होतो ही सड़क चोरी हो गई, अब ग्रामीण रहवासी सड़क चोरी हो जाने का आरोप लगाते हुये मामले की शिकायत जनपद के अधिकारीयों से की है। जिस पर अधिकारी भी इस पूरे मामले को एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved