img-fluid

धर्म परिवर्तन कर इस अभिनेत्री ने रचाई शादी,ड्रग्स स्कैंडल में आ चुका है नाम

July 02, 2021

नई दिल्ली। साउथ एक्ट्रेस (South actress) संजना गलरानी (Sanjana Galrani)हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस कन्नड़’ में नजर आई थीं. इसके बाद यह हिंदी रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में दिखाई दीं. पारस छाबड़ा संग शादी के बंधन में बंधने के लिए संजना गलरानी (Sanjana Galrani) ने इस शो में कदम रखा था. अब यह अपनी रियल शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, संजना गलरानी (Sanjana Galrani)ने डॉ. अजीज पाशा(Dr. Aziz Pasha) संग सात फेरे ले लिए हैं. यह बैंगलुरु में कार्डियो सर्जन हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SANJJANAA GALRANI. (@sanjjanaagalrani)

बता दें कि सैंडलवुड ड्रग स्कैंडल(sandalwood drug scandal) में संजना गलरानी का नाम आया था. अब यह अपनी शादी को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. संजना गलरानी की पारंपरिक आउटफिट में पति संग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस की हिरासत में आने के बाद संजना ने बताया था कि उन्होंने अजीज संग सगाई कर ली है, लेकिन अभी शादी नहीं की है. नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर संजना गलरानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है और खुद को ‘डॉक्टर की पत्नी’ बताया है.
संजना द्वारा दी गई इस जानकारी से साफ समझ आ रहा है कि उन्होंने शादी कर ली है. संजना ने कहा, “मई के महीने में हमने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स साइन किए. बहुत कम लोग हमारी शादी में शामिल हुए थे. केवल परिवार की मौजूदगी ही दर्ज की गई थी. इस साल हम बड़ी सेरेमनी ऑर्गेनाइज करना प्लान कर रहे हैं. दुनिया के सामने ऑफिशियल हम इस तरह करेंगे, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण चीजें अभी प्लान नहीं हो पाई हैं. हमने शादी को सीक्रेट नहीं रखा, हां बताना भी ठीक नहीं समझा.”
संजना गलरानी ने आगे कहा कि हमने कोई भी ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं किया. हमने शादी में लगने वाला पैसा दान किया है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के टैक्नीशियन्स खराब स्थिति में थे तो मैंने पैसे उन्हें दान किए हैं. अजीज ने भी मेरे इस डिसीजन को सपोर्ट किया. पैसे से मैंने राशन किट बांटे जो मैंने बड़ी वेडिंग के लिए जोड़कर रखे थे. मैं अमीर लोगों को बिरयानी खिलाने में नहीं, बल्कि उन लोगों को दान देने में भरोसा रखती हूं, जिन्हें सच में इसकी जरूरत है. उस एक प्लेट बिरयानी के खर्च में लोगों का पांच दिन का राशन आ गया. संजना ने आखिर में कहा कि मैंने साल 2018 में अपना धर्म बदला था. शादी नहीं थी वह, केवल धर्म परिवर्तन था. मैं 16 साल की उम्र से अजीज को जानती हूं. मेरे लिए उनके साथ शादी करना कोई मुश्किल निर्णय नहीं था.

Share:

देर शााम होते ही आम आदमी पार्टी के कार्यालय दिखा शराबी, जानें भाजपा ने क्‍यों मांगी माफी

Fri Jul 2 , 2021
अहमदाबाद। गुजरात (Gujrat) में इन दिनों आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)के कार्यालय में एक ‘बेसुध’ कार्यकर्ता की फोटो वायरल (Photo Viral) है. पार्टी कार्यालय में सोफे पर पैर फैलाकर जमीन पर लेटे कार्यकर्ता की तस्वीर बीजेपी(BJP) के कई स्थानीय नेताओं के सोशल मीडिया पेज पर देखा जा रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved