इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Tecno ने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अपने लेटेस्ट Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है, लेकिन इसमें कलर ऑप्शन तीन मिलेंगे। यह फोन Android 10 (Go edition) पर काम करेगा और इसमें स्लिम बेजल्स दिए गए हैं। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और सेल्फी के लिए इसमें नॉच डिज़ाइन स्थित है। Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2020 का सक्सेसर है और यह फोन साल 2019 में आए मॉडल का सक्सेसर था।
Tecno Spark Go 2021 फोन कीमत व उपलब्धता
Tecno Spark Go 2021 की कीमत भारत में 7,299 रुपये है। यह दाम फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन गैलेक्सी ब्लू, हॉरिजॉन ऑरेंज और मालदीव ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। टेक्नो स्पार्क गो 2021 स्मार्टफोन की सेल अमेज़न के जरिए 7 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। टेक्नो फोन पर इंट्रोडक्टरी ऑफर भी दे रहा है, जिसमें आप फोन को महज 6,699 रुपये में खरीद सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark Go 2021 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एफ/ 1.8 अपर्चर से लैस है। दूसरे कैमरे से संबंधित जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.2 आदि शामिल हैं। स्मार्टफोन सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, इसके फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। फोन का डायमेंशन 165.6×76.3×9.1mm है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved