• img-fluid

    बच्चों को सीख देने के लिए उनके साथ पॉर्न देखती है ये मशहूर गायिका

  • July 01, 2021

    बाली: इंडोनेशिया (Indonesia) में एक मशहूर गायिका ने ये कहकर सुर्खियों में आ गईं कि वो अपने बेटों के साथ अश्लील वीडियो देखती हैं ताकि उन्हें सेक्स एजुकेशन के बारे में जागरूक कर सके. 49 साल की वायू सेतयानिंग देश में यूनी शारा (Yuni Shara) के नाम से पॉपुलर हैं. बच्चों को यौन शिक्षा देने से जुड़ा उनका ये तरीका सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर को लोगों को पता चल रहा है.

    YouTuber वीना मेलिंडा को दिए इंटरव्यू में खुलासा
    देश की मशहूर यू-ट्यूबर (YouTuber Venna Melinda) को दिए इंटरव्यू में यूनी शारा ने इस विवादास्पद पैरेंटिंग का खुलासा किया. मशहूर गायिका ने कहा कि वह पुराने जमाने के तौर तरीकों को मानने से इनकार करती है. इसलिए असल जीवन की सही यौन शिक्षा देने के लिए वो अपने दोनों बेटों केविन और सेलो सियाहान के साथ पोर्न (Porn) देखती है. शारा ये भी चाहती हैं कि उनके बच्चे रूढ़िवादी होने के बजाए खुले विचारों वाले ओपन माइंडेड इंसान बनें.

    बच्चों से लेती हैं फीडबैक
    द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिर्फ साथ देखना ही नहीं बल्कि शारा अपने बच्चों से लगातार फीडबैक भी लेती हैं. इस दौरान वो ये भी पूछती हैं कि क्या उन्हें साथ में पोर्न देखने में मजा आता है? आपको इस तरह पोर्न देखना कैसा लगा? क्या आपको ये वीडियो पसंद है?’ इसके बाद लड़के जवाब देते हैं कि मां ऐसा मत करो. इस पर शारा कहती हैं कि आज के समय में ये सब एकदम नॉर्मल है.

    सोशल मीडिया पर इस खुलासे के बाद लोग अलग अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच, मनोविज्ञान एक्सपर्ट एगस्ट्रिड पीटर को शारा की अनूठी पेरेंटिंग तकनीक से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि यूनी शारा सही काम कर रही थीं. उन्होंने समझाया, ‘जब हम बच्चों को अश्लील फिल्में देखते हुए देखते हैं तो स्थिति कितनी भी असहज क्यों न हो हमें गुस्सा नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे इसे फिर से गुप्त रूप से ही करेंगे.’

    Share:

    लाखों हो रहे खर्च फिर भी कचरा कलेक्शन करने नहीं पहुंच रहीं गाडिय़ां

    Thu Jul 1 , 2021
    खस्ताहाल हो रहे टिपर वाहन, जिम्मेदारों को नहीं है परवाह जबलपुर। करीब साल भर से नगर निगम के कचरा कलेक्शन मात्रा में 100 टन तक की कमी आई है, जिस पर जिम्मेदारों ने गंभीरता नहीं बरती है। इसका मुख्य कारण हर घर से कचरा कलेक्शन करने वाले टिपर वाहनों का खराब होना है। वर्तमान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved