img-fluid

हमारे ‘Tejas’ को चीन ने बताया अपना, पोल खुली तो चैनल CGTN ने डिलीट किया वीडियो

July 01, 2021

बीजिंग: चीन (China) को ताकतवर दिखाने के चक्कर में सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन (CGTN) ने चोरी का सहारा लिया. हालांकि, सोशल मीडिया पर उसकी यह चोरी पकड़ी गई और अब चैनल की जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल, CGTN ने भारत के स्‍वदेशी लड़ाकू विमान तेजस (Fighter Jet Tejas) के वीडियो को चोरी करके उसे चीनी एयरफोर्स के फाइटर जेट J-10 की ताकत के रूप में दिखाया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी पोल खुल गई. इसके बाद चैनल ने अपना वीडियो ट्विटर से डिलीट कर दिया.

बस यहीं गलती कर गया CGTN
सोशल मीडिया पर चीन (China) की यह ‘चोरी’ वायरल हो रही है. चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPC) के 100 साल पूरे होने के मौके पर CGTN द्वारा एक वीडियो बनाया गया था, जिसमें उसने लड़ाकू विमान को बम गिराते हुए दिखाया. बस यहीं उसकी चोरी पकड़ी गई. वीडियो फुटेज में जिस घातक बम को गिराते हुए दिखाया गया है, वह फुटेज भारत के तेजस फाइटर जेट की है.

कई साल पुरानी है Tejas की फुटेज
तेजस से बम गिराने का यह परीक्षण 2013 का बताया जा रहा है. इस दौरान तेजस ने लेजर गाइडेड बम गिराने और हवा से हवा में मिसाइलों को दागने का प्रदर्शन किया था. चीनी मीडिया ने सोचा भी नहीं होगा कि उसकी ये चोरी पकड़ी जा सकती है. हालांकि, जब ऐसा हुआ तो उसके पास वीडियो डिलीट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. चीन की चोरी सामने आते ही लोगों ने सीजीटीएन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जिस तरह से चीन हथियारों के डिजाइन चोरी करके हथियार बना रहा है, उसी तरह अब फुटेज की भी चोरी करने लगा है.

यहां, Jinping की भड़काऊ बयानबाजी
उधर, कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) के 100वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा कि चीन को परेशान करने वाला समय अब खत्म हो गया है. हम किसी भी विदेशी ताकत को इजाजत नहीं देंगे कि वह हमें आंखें दिखाए, हमें दबाए या फिर हम पर अधिकार जमाए. हमें आंखें दिखाने वालों को उसी की भाषा में मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. माना जा रहा है कि जिनपिंग के इस भड़काऊ बयान से पश्चिमी देशों के साथ उसका तनाव बढ़ सकता है.

Share:

आपकी हथेली पर ये निशान दे रहे सरकारी नौकरी मिलने के संकेत, ऐसे जानें अपनी किस्मत

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्ली: प्राइवेट नौकरियों और रोजगार के ढेरों ऑप्शन खुल जाने के बावजूद सरकारी नौकरियां आज भी युवाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं. इन नौकरियों को पाने के लिए हर साल लाखों युवा अप्लाई करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं. मेहनत के बावूजद नहीं मिलता फल आपको सरकारी नौकरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved