img-fluid

वर्कआउट के दौरान Janhvi Kapoor ने अपनी बहन से की लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

July 01, 2021

नई दिल्लीl अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और उनकी बहन खुशी कपूर(khushi kapoor) जिम में एक साथ कसरत कर रहे थेl अब दोनों का एक मजेदार वीडियो वायरल(Video Viral) हो रहा हैl इस वीडियो को जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl इसमें जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor ) को बहन खुशी कपूर (khushi kapoor) के साथ जिम में मस्ती करते हुए देखा जा सकता हैl वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर गिर रही हैl यह वीडियो उनके पिलाटे क्लासेस का हैl

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor 👸🏻🧿 (@janhvikapoor_queen)

जाह्नवी कपूर ने लाल कलर और पर्पल का वर्कआउट वियर पहना है और वह खुशी कपूर की टांग खींच रही है जो कि जमीन पर लेठी हुई हैl खुशी कपूर ने ग्रे कलर का टॉप और और काले रंग की लेगिंग पहन रखी हैl जाह्नवी उन्हें जमीन पर पकड़े रहने का प्रयास कर रही हैंl खुशी नहीं हंसने का प्रयास कर रही हैंl वीडियो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा है, ‘हम हमारी वर्कआउट को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर हैंl’



वीडियो में दोनों की ट्रेनर नम्रता पुरोहित भी नजर आ रही हैl नम्रता पुरोहित ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया हैl इसमें जाह्नवी को कसरत करते हुए देखा जा सकता हैl हाल ही में इंस्टाग्राम पर खुशी कपूर ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हुई हैl खुशी कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं आपको कभी कभी प्यार करती हूंl इसपर जाह्नवी कपूर ने लिखा था, ‘धन्यवाद, क्या आप यहां कर मेरा ध्यान देंगीl’
जाह्नवी और खुशी कपूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटियां हैंl जाह्नवी कपूर ने धड़क नामक फिल्म से 2018 में अपना डेब्यू किया हैl उन्होंने गुंजन सक्सेना: द कारगिल जैसी फिल्मों में काम किया हैl वह जल्द दोस्ताना 2 में नजर आएंगीl खुशी कपूर का अभी बॉलीवुड डेब्यू हुआ नहीं हैl हालांकि वह जल्द फिल्मों में नजर आ सकती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl

Share:

Twitter डाउन, ट्वीट देखने में हो रही परेशानी

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्ली । विश्‍व के कई हिस्सों में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन (Twitter Down) होने के समाचार सामने आ रहे हैं. सभी तरफ से एक समान शिकायत की जा रही है कि पर्सनल कंप्यूटर पर वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी की पूरी थ्रेड या ट्वीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved