• img-fluid

    ICC रैंकिंग में केन विलियमसन ने फिर मारी बाजी, विराट कोहली अपनी पोजीशन पर बरकरार

  • July 01, 2021

     

    नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) की ओर से खिलाड़ियों की रैंकिंग (Ranking) जारी कर दी गई है. खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग (Test Renking) में एक बार फिर न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Captain Kane Williamson) ने बाजी मारी है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बने हुए हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के मार्नस लाबुशने हैं और चौथे नंबर पर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बार फिर टॉप किया है. ऑलराउंडर की लिस्ट में जेसन होल्डर फिर नंबर वन बन गए हैं. पिछले हफ्ते ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नंबर वन बने थे, लेकिन वे इसे कायम नहीं रख पाए. 

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले आईसीसी (ICC) ने टेस्ट रैंंकिंग जारी की थी, उसमें रविंद्र जडेजा नंबर एक हो गए थे. लेकिन डब्ल्यूटीसी के फाइनल में रविंद्र जडेजा कोई कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए, इसलिए वे फिर नंबर तीन पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट मैच के आखिरी दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को पहली डब्ल्यूटीसी की ट्रॉफी दिलाई, इसके बाद वे अभी भी नंबर वन पर बने हुए हैं. वहीं विराट कोहली इस मैच की दोनों परियों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, इसलिए वे अभी भी नंबर चार के ही बल्लेबाज हैं. अभी टीम इंडिया को अगस्त में ही इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की  सीरीज खेलेगी. इसमें खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उनकी रैंकिंग बढ़ सकती है. 


    टॉप 5 बल्लेबाज 
    1. केन विलियसन : 901
    2. स्टीव स्मिथ : 891
    3. मार्नस लाबुशेन : 878
    4. विराट कोहली : 812
    5. जोए रूट : 797

    टॉप 5 गेंदबाज 
    1. पैट कमिंस : 908
    2. रविचंद्रन अश्विन :865
    3. टिम साउदी : 824
    4. जोश हेजलवुड : 816
    5. नील वेग्नर : 810

    Share:

    Taarak Mehta... फेम जेठालाल ने बताया, जब नहीं था उनके पास काम तो आने लगे थे मन में ऐसे विचार

    Thu Jul 1 , 2021
    नई दिल्ली। सब टीवी पर आने वाल सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) बीते लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। करीब 12 सालों ये शो दर्शकों को हंसाने में कामयाब है। वहीं टीआरपी (TRP) के मामले में भी ये शो लगातार धाक जमाए हुए है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved