• img-fluid

    Indian Idol 12: मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को घर भेजा, करना होगा ये काम

  • July 01, 2021

    नई दिल्ली। टीवी का सिंगिगं रियलिटी शो (TV singing reality show) ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में बना रहता है. खबर आ रही है कि मेकर्स ने शो के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कहा जा रहा है कि सभी कंटेस्टेंट्स को उनके घर भेज दिया (Contestants were sent to their homes) गया है.
    बता दें कि पिछले तीन महीनों से शो की शूटिंग दमन में चल रही थी. अब सभी मुंबई वापस आ गए हैं. जब कंटेस्टेंट्स (Contestants) मुंबई आए तो मेकर्स ने उन्हें घर जाने के लिए कहा.



    पूरा मामला यह है कि सिंगर्स को घर भेजने के पीछे एक बड़ी वजह है. मेकर्स ने तय किया है कि सभी सिंगर्स अपने होमटाउन जाकर आसपास के स्थानीय लोगों से वोट की अपील करें. साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपने वीडियोज बनाकर पोस्ट करें. शो का फिनाले जल्द ही आने वाला है. सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. ऐसे में जीतेगा वही, जिसे सबसे ज्यादा वोट मिले होंगे. मेकर्स ने इस सीजन को नया ट्विस्ट देते हुए यह कदम उठाया है.
    बता दें कि अभी शो में पवनदीप राजन के अलावा अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुखप्रिया, सायली कांबले और आशीष कुलकर्णी बचे हैं, जिनके बीच यह कॉम्पीटिशन चल रहा है. सभी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं और वहां फैन्स, दर्शक और करीबियों का मनोरंजन करते हुए परफॉर्म कर रहे हैं. साथ ही सभी से वोट्स की अपील भी करने में लगे हैं.
    पवनदीप राजन अपने होमटाउन उत्तराखंड पहुंचे हैं. यहां इन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और एक गाना भी गाकर सुनाया. पवनदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके आसपास कुछ लोग मौजूद नजर आ रहे हैं. पवनदीप जब परफॉर्म कर रहे होते हैं तो लोग उनका वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कुछ उनकी परफॉर्मेंस से मंत्रमुग्ध भी होते नजर आ रहे हैं. ‘इंडियन आइडल 12’ में कुल सात कंटेस्टेंट्स बचे हैं. हाल ही में सवाई भाट और अंजलि गायकवाड़ एलिमिनेट हुए हैं.

    Share:

    आज National Doctor's Day : पीएम मोदी डॉक्टर्स को करेंगे दोपहर को संबोधित

    Thu Jul 1 , 2021
    नई दिल्ली । आज नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor’s Day) के अवसर पर देश के डॉक्टर्स कम्यूनिटी से जुड़े लोगों को दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) संबोधित करेंगे. भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. हर साल एक जुलाई को देशभर में नेशनल डॉक्टर्स डे (Doctors Day) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved