• img-fluid

    MP में कोरोना के 33 नये मामले, राज्य के 10 जिले कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त

  • July 01, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब यह संख्या 50 से नीचे पहुंच गई है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 33 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 89 हजार, 804 और मृतकों की संख्या 8,969 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    आज प्रदेश के 17 जिलों में नये मामले सामने आए हैं और सबसे अधिक भोपाल और इंदौर में पांच-पांच मरीज मिले हैं। जबकि राज्य के 35 जिलों में आज नये प्रकरण शून्य रहे। वहीं, राज्य के 10 जिले- कटनी, सीधी, देवास, छतरपुर, उमरिया, मंडला, खंडवा, अशोकनगर, भिण्ड और बुरहानपुर कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना के एक भी सक्रिय प्रकरण नहीं हैं।



    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 71,537 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 33 पॉजिटिव और 71,504 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 83 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.04 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,89,771 से बढ़कर 7,89,804 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1,52,838, भोपाल-1,23,128, ग्वालियर-53,064, जबलपुर-50,569, उज्जैन-18,892, रतलाम-17,834, सागर-16,546, रीवा-16,428, खरगौन-13,957, बैतूल-12,874, धार-12,522, शिवपुरी-12,386, सतना-11,962, विदिशा-11,911, नरसिंहपुर-11,198, होशंगाबाद-10,669, सीहोर-10,131, शहडोल-10,079, कटनी-9362, अनूपपुर-9229, रायसेन-9226, सीधी-9219, बालाघाट-9081, सिंगरौली-8788, राजगढ़-8670, मंदसौर-8636, बड़वानी-8355, मुरैना-8231, दमोह-8093, नीमच-7916, देवास-7723, झाबुआ-7685, छतरपुर-7597, पन्ना-7313, दतिया-6953, टीकमगढ़-6856, सिवनी-6767, छिंदवाड़ा-6732, शाजापुर-6348, उमरिया-6287, मंडला-5184, गुना-5131, हरदा-5053, डिंडौरी-4619, खंडवा-4040, श्योपुर-3998, निवाड़ी-3705, अशोकनगर-3655, अलीराजपुर-3501, आगरमालवा-3303, भिण्ड-2992 और बुरहानपुर-2568 मरीज शामिल हैं।


    राज्य में आज कोरोना से 15 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में बैतूल और दमोह के तीन-तीन, सागर और शाजापुर के दो-दो तथा इंदौर, जबलपुर, विदिशा, राजगढ़ और टीकमगढ़ के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 8954 से बढ़कर 8969 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 1391, भोपाल 972, ग्वालियर-633, जबलपुर-666, उज्जैन-172, रतलाम-385, खरगौन-239, सागर-382, रीवा-155, बैतूल-270, धार-130, होशंगाबाद-99, शिवपुरी-125, विदिशा-231, नरसिंहपुर-81, सतना-133, सीहोर-70, शहडोल-118, कटनी-120, सीधी-87, अनूपपुर-89, रायसेन-194, बालाघाट-64, सिंगरौली-82, मंदसौर-84, राजगढ़-168, बड़वानी-90, मुरैना-95, दमोह-183, नीमच-84, देवास-51, झाबुआ-64, छतरपुर-91, पन्ना-63, दतिया-78, टीकमगढ़-114, सिवनी-28, छिंदवाड़ा-120, शाजापुर-68, उमरिया-63, मंडला-25, गुना-44, हरदा-95, डिंडौरी-29, खंडवा-94, श्योपुर-78, निवाड़ी-48, अशोकनगर-43, अलीराजपुर-47, आगरमालवा-63, भिण्ड-32 और बुरहानपुर-39 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,80,265 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 78 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरण 570 हैं।

    Share:

    Vaccine को लेकर ऑक्सफोर्ड की नई स्टडी आई सामने

    Thu Jul 1 , 2021
    लंदन । कोरोना (Corona) के सामने आ रहे नए वैरिएंट (New Variants) के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University scientists) में किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (AstraZeneca vaccine) की तीसरी डोज कोरोना के वैरिएंट्स के खिलाफ सुरक्षा देगी। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की दूसरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved