• img-fluid

    भीषण गर्मी : कनाडा में रिकॉर्ड 49.5 डिग्री तक पहुंचा पारा, 100 से अधिक लोगों की मौत

  • June 30, 2021

    वेंकूवर : भीषण गर्मी कनाडा में कहर बरपा रही है. अधिकारियों के अनुसार, देश के वेंकूवर क्षेत्र में हुई कई मौतों को भीषण गर्मी की लहर से जोड़कर देखा जा रहा है. कनाडा में अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. सिटी पुलिस डिपार्टमेंट और रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गर्मी के कारण वेंकूवर एरिया में शुक्रवार से कम से कम 134 लोगों की जान जा चुकी है. अकेले वेंकूवर पुलिस डिर्पाटमेंट ने ही कहा कि उसे शु्क्रवार से ऐसी 65 अचानक मौतों के बारे में जानकारी मिली है, इसमें से ज्‍यादातर भीषण गर्मी से संबंधित हैं.

    कनाडा ने मंगलवार को लगातार तीसरे दिन नया सर्वकालीन ऊंचा तापमान दर्ज किया. देश के वेदर सर्विस के अनुसार, वेंकूवर से 250 किलोमीटर लेटन, ब्रिटिश कोलंबिया में पारा 121 डिग्री फारेनहाइ (49.5 डिग्री सेल्यियस) तक जा पहुंचा. पुलिस सार्जेंट स्‍टीव एडिसन कहते हैं, ‘वेंकूवर ने इससे पहले, कभी इस तरह की गर्मी का अनुभव नहीं किया और इसके कारण दर्जनों लोगों की मौत हो रही है.’ अन्‍य स्‍थानीय नगरपालिकाओं का भी कहना है कि उन्‍हें भी लोगों की अचानक मौत के बारे में जानकारी मिल रही है, हालांकि उनकी ओर से इस बारे में फिलहाल कोई आंकड़ा नहीं दिया गया है.

    जलवायु परिवर्तन को तापमान में अचानक बढ़ोत्‍तरी की वजह माना जा रहा है. वैश्विक स्‍तर पर 2019 के दशक को सबसे गर्म दशक माना गया है और पिछले पांच साल झुलसा देने वाली गर्मी से भरपूर रहे हैं. कनाडा से लगा हुआ अमेरिका भी गर्मी की लहर से जूझ रहा है. पोर्टलैंड, ओरेगॉन एंड सीटल, वॉशिंगटन में भी झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है जो 1940 में इस बारे में रिकॉर्ड रखे जाने से नहीं देखी गई है. नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, पोर्टलैंड में तापमान 115 डिग्री फारेनहाइट तक जा पहुचा है जबकि सीटल में यह सोमवार को 108 डिग्री फारेनहाइट था.

    Share:

    दिल्ली से आंख का ऑपरेशन करवाकर पटना लौटे नीतीश

    Wed Jun 30 , 2021
    पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish kumar) आंख का ऑपरेशन (Eye surgery) करवाने के बाद बुधवार को दिल्ली (Delhi) से पटना (Patna) पहुंच गए। उन्होंने पटना पहुंचने के बाद कहा कि दोनों आंखों का ऑपरेशन हो गया। डॉक्टरो ने अभी बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी है। नीतीश बुधवार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved