• img-fluid

    भारत के इन स्टार क्रिकेटर्स को मिल सकता है खेल रत्न, BCCI ने की कई नामों की सिफारिश

  • June 30, 2021

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) और शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया है.

    इन खिलाड़ियों के नाम की हुई सिफारिश
    अर्जुन पुरस्कार के लिए बोर्ड सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन, लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भेजेगा. पिछले साल धवन के नाम की अनदेखी की गई थी.

    बीसीसीआई के अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया, ‘अर्जुन पुरस्कार के लिए किसी महिला क्रिकेटर को नामित नहीं किया गया है. खेल रत्न के लिए मिताली के नाम की सिफारिश की गई है’. यह देखना होगा कि खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त पैनल ओलंपिक वर्ष में मिताली को पुरस्कार के लिए चुनता है या नहीं.

    मिलाती ने इंटरनेशल क्रिकेट में पूरे किए 22 साल
    मिताली (Mithali Raj) ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल पूरे किए. यह 38 वर्षीय खिलाड़ी सात हजार से अधिक रन के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे सफल बल्लेबाज है.

    मिताली (Mithali Raj) की तरह ही अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 79 टेस्ट में 413 विकेट चटकाने के अलावा एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी क्रमश 150 और 42 विकेट चटकाए. वह हालांकि अब छोटे प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेलते.

    धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका में सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखलाओं में भारत की कप्तानी करेंगे और वह अर्जुन पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 142 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5977 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट और टी20 मैचों में भारत के लिए क्रमश 2315 और 1673 रन बनाए.

    Share:

    Viral Video: महिला ने Covid-19 Vaccine लगवाते समय मचाया बवाल, सेंटर पर सभी का हुआ बुरा हाल

    Wed Jun 30 , 2021
    नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कहर के बीच देशभर में वैक्सिनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) तेजी से चल रही है. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. हालांकि कई लोग सुई लगवाने से इतना ज्यादा घबराते हैं कि वे कोरोना वैक्सीन (Covid 19 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved