इंदौर। वर्षों पूर्व भाई ने सिर पर पत्थर (Stone) मारकर चोट पहुंचाई थी। उसका गम वो नहीं भूल पाया था। कल भाई से विवाद हुआ तो उसे मौत (Death) के घाट उतार दिया। घटना के बाद वो इधर-उधर भागता रहा।
तिलकनगर (Tilaknagar) थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजगृही कॉलोनी (Rajgrihi Colony) में कल हुई 21 वर्षीय छोटू उर्फ भवरी सांवले की हत्या (Murder) के मामले का पुलिस (Police) ने चंद घंटों में पर्दाफाश करते हुए उसके छोटे भाई नानू को गिरफ्तार(Arrest) कर लिया। हत्या (Murder) के बाद वो इधर-उधर भागता रहा। पुलिस (Police)उसका पीछा कर रही थी। जब पकड़ाया तो उसने स्वीकार कर लिया कि मैंने भाई को ड्रेनेज के चेंबर पर धक्का देकर गिरा दिया था और बाद में सिर पर बड़ा पत्थर (Stone) फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। सीएसपी (CSP) अनिलसिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों भाई एक ही झोपड़ी में रहते थे तथा पन्नी बीनने का काम करते थे। ये दोनों व्हाइटनर (Whitener) का नशा करते थे। नानू ने पुलिस (Police) को बताया कि कुछ वर्षों पूर्व बड़े भाई छोटू ने सिर पर पत्थर मारा था, जिसके कारण उसे चोट आई थी। संभवत: वह उसकी खुन्नस भी पाले हुए था। नानू ने कहा कि यदि मैं छोटू को नहीं मारता तो वो मुझे मार डालता। बताया जा रहा है कि इसका एक भाई और बहन मां के साथ मानवता नगर में अलग रहते हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।