img-fluid

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया

June 30, 2021

 

सेंट जॉर्ज। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने तीसरे टी-20 (T20) मैच में मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) को 1 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 166 रन ही बना सकी।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज (West Indies) टीम को इविन लुईस और लेंडल सिमंस से तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6.4 ओवरों में 55 रन जोड़े। इस साझेदारी को जॉर्ज लिंडे ने तोड़ा। लिंडे ने सिमंस (22) को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। अगले ही ओवर में 57 के कुल स्कोर पर तबरेज शम्सी ने लुईस (27) को चलता के दक्षिण अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई। जेशन होल्डर (16) और शिमरॉन हेटमायर (17) कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः लुंगी एंगीडी और शम्सी के शिकार बने।


इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कीरोन पोलार्ड केवल 1 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए। वेस्टइंडीज की टीम 104 रनों पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में आ गई। लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन (27) आंद्रे रसेल (25) और फैबियन एलेन (नाबाद 14) ने अपनी टीम को जीताने की भरपूर कोशिश की,लेकिन लक्ष्य से एक रन दूर रह गए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो व कागिसो रबाडा, लुंगी एंगीडी और जॉर्ज लिंडे ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने क्विंटन डी कॉक (72), वार डन डूसेन (32) और एडन मार्करम (23) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मकॉय ने चार और ब्रावो ने 3 विकेट लिया।

 

Share:

ENG vs SL : पहले वन डे मैंच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया

Wed Jun 30 , 2021
  नई दिल्ली ।  इंग्लैंड (England) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच शुरू हुई वन डे मैचों (One day Matches) की  सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड (England) ने पांच विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड (England) की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट (Joe Root) ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उनका ये वन डे में पचासवां अर्धशतक है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved