img-fluid

मलेरिया-मुक्त देश बना चीन, WHO ने जारी किया सर्टिफिकेट

June 30, 2021

बीजिंग। चीन (China)अब मलेलिया बीमारी (malarial disease)से मुक्‍त होने वाला देश बन गया है। मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारी मलेरिया से मुक्त होने में चीन को 70 साल का समय लगा। आखिरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO)ने चीन(China) को मलेरिया-मुक्त का प्रमाण पत्र (certificate of malaria-free) दे दिया है। साल 1940 में चीन (China) में इस संक्रमित बीमारी के तीन करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए थे लेकिन पिछले चार सालों से चीन (China) में स्वदेशी मलेरिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus, Director General of the World Health Organization) ने चीन(China) की इस उपलब्धि पर वहां के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत मुश्किल से चीन को ये सफलता हासिल हुई है और इस मुकाम तक पहुंचने में चीन को दशक लग गए। इस घोषणा के बाद चीन से उन देशों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है, जो पहले से मलेरिया-फ्री हैं और संदेश जारी करती हैं कि दुनिया में मलेरिया-फ्री भविष्य भी हो सकता है।



जिस देश में लगातार तीन सालों से मलेरिया का कोई स्वदेशी मामला सामने नहीं आया हो, वो विश्व स्वास्थ्य संगठन में सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसा करने के लिए देशों को सबूत पेश करने होंगे और संक्रमण को फिर से फैलने से रोकने की क्षमता को दिखाना होगा।
चीन दुनिया का 40वां देश बन गया है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन से ये प्रमाण पत्र मिला है। इसके अलावा दुनिया के 61 देश ऐसे भी हैं, जहां मलेरिया बीमारी कभी अस्तित्व में आई ही नहीं। नवंबर में छपी विश्व स्वास्थ्य संगठन की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2000 से इस बीमारी से मरने वालों लोगों की संख्या में कमी आ रही है।
साल 2000 में दुनिया के 7.36 लाख लोगों ने इस बीमारी के आगे दम तोड़ा था, तो वहीं साल 2018 में ये आंकड़ा 4.11 लाख और 2019 में 4.09 लाख हो गया था। मलेरिया से होने वाली 90 फीसदी मौतें अफ्रीका में हुई। वहीं छोटे बच्चों और युवाओं में मलेरिया का ज्यादा संक्रमण देखने को मिला।

Share:

पूर्व कप्तान एमएस धोनी को क्यों नहीं मिल पाया फेयरवेल, सरनदीप सिंह ने बताई वजह

Wed Jun 30 , 2021
  नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (former captain MS Dhoni ) ने साल 2019 विश्व कप (World Cup 2019)  में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. वन डे विश्व कप के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर गई थी और उसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved