बीजिंग। चीन (China)अब मलेलिया बीमारी (malarial disease)से मुक्त होने वाला देश बन गया है। मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारी मलेरिया से मुक्त होने में चीन को 70 साल का समय लगा। आखिरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO)ने चीन(China) को मलेरिया-मुक्त का प्रमाण पत्र (certificate of malaria-free) दे दिया है। साल 1940 में चीन (China) में इस संक्रमित बीमारी के तीन करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए थे लेकिन पिछले चार सालों से चीन (China) में स्वदेशी मलेरिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus, Director General of the World Health Organization) ने चीन(China) की इस उपलब्धि पर वहां के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत मुश्किल से चीन को ये सफलता हासिल हुई है और इस मुकाम तक पहुंचने में चीन को दशक लग गए। इस घोषणा के बाद चीन से उन देशों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है, जो पहले से मलेरिया-फ्री हैं और संदेश जारी करती हैं कि दुनिया में मलेरिया-फ्री भविष्य भी हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved