ऑटो कंपनी Jaguar Land Rover (जगुआर लैंड रोवर) ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर भारत में Range Rover Sport SVR परफॉर्मेंस एसयूवी के लेटेस्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपये तय की है। जगुआर लैंड रोवर अपनी इस कार के जरिए खासतौर पर उन ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो ड्राइविंग के शौकीन हैं। खास बात यह है कि यह एसयूवी सिर्फ 4.5 सेंकड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Range Rover Sport SVR परफॉर्मेंस एसयूवी को जगुआर लैंड रोवर के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस द्वारा डिजाइन, इंजीनियर और विकसित किया गया है। यह एसयूवी रेंज रोवर स्पोर्ट के हल्के और मजबूत ऑल-एल्युमीनियम आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करती है। यह कार एक शानदार ड्राइव की पेशकश करने का वादा करती है जो टरमैक से बनी सड़कों से बाहर भी हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।
इंजन और स्पीड
लुक और डिजाइन
एसयूवी के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन की बात करें तो रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर में अब वेंट के साथ एक नया फ्रंट बम्पर डिजाइन मिलता है जो ब्रेक कूलिंग (brake cooling) को बढ़ाने का वादा करता है। अधिक आकर्षक ड्राइव के दौरान, परफॉर्मेंस ब्रेक पैड और डिस्क एसयूवी के परफॉर्मेंस में सुधार करने का दावा करते हैं, खासतौर पर उच्च तापमान पर भी। कार के पीछे की तरफ बॉडी-कलर्ड डिटेलिंग और एक SVR बैजिंग दी गई है जो SVR की पहचान को खास बनाता है।
इंटीरियर और फीचर्स
कार निर्माता अपनी नई एसयूवी के केबिन में भी ढेर सारे फीचर्स दिए हैं। लाइटवेट एसवीआर परफॉर्मेंस की सीटें इन्हें एथलेटिक सिल्हूट(athletic silhouette) देने के साथ-साथ लंबी यात्राओं में भी आराम देती हैं। ये विंडसर लेदर सीट्स के बैक ब्लैक साटन कलर के हैं और हेडरेस्ट पर एसवीआर का लोगो उभरा हुआ है। रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर में 19-स्पीकर 825 वाट मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम (meridian surround sound system) मिलता है, जो डुअल चैनल सबवूफर के साथ आते हैं, और ये कार के अंदर बैठने के अनुभव को शानदार बना देते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved