- अगर वैक्सीन मिल जाती तो कल ही हो जाता सौ प्रतिशत टीकाकरण
इन्दौर। इंदौर जिस तरह पूरे प्रदेश में टीकाकरण के मामले में अव्वल आया है, उसी तरह 85 वार्डों में से एक वार्ड 57 में कल शाम तक 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हो जाता, अगर स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन उपलब्ध करवा देता। वार्ड में मात्र 87 लोग बचे हैं, जिनका टीका मिलते ही टीकाकरण कर दिया जाएगा और यह वार्ड सबसे पहला वैक्सीनेटेड वार्ड हो जाएगा।
वार्ड क्रमांक 57 शहर का पहला ऐसा वार्ड बनने जा रहा है, जहां के मतदाताओं का 100 प्रतिशत टीकाकरण हो जाएगा। यह आंकड़ा पहला डोज लगवाने वाले लोगों का है, जबकि आधे से ज्यादा लोग दूसरा डोज लगवा चुके हैं। वार्ड की पूर्व पार्षद दीपिका कमलेश नाचन ने बताया कि वार्ड में 12 हजार 847 मतदाता हैं और 18 साल से अधिक के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा है। वार्ड में अभी 12 हजार 760 लोगों को टीका लग चुका है। इस हिसाब से 99.32 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसका नगर निगम की टीम ने सर्वे भी कर लिया है और बचे हुए 87 लोगों को भी चिह्नित कर लिया है, जिनको टीका नहीं लग पाया है। जैसे ही टीकाकरण शुरू होगा, इन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका लगवाया जाएगा। विदित है कि कल सीमित केन्द्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकांश केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगाई गई थी, लेकिन शाम तक अधिकांश केन्द्रों पर वैक्सीन खत्म हो गई। आज और कल वैक्सीनेशन नहीं होगा, जबकि 1 और 3 जुलाई को वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था की गई है। 2 जुलाई को भी वैक्सीनेशन बंद रहेगा। सामान्य टीकाकरण संभवत: 4 जुलाई से ही शुरू हो पाएगा, जिसमें पहला डोज भी लगाया जाएगा। [relposst]