ठाणे। कोरोना टीकाकरण को लेकर देश के कई हिस्सों से लगातार लापरवाही बरतने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक दावा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगर ठाणे में रहने वाली एक महिला ने किया। पीड़िता का कहना है कि उसे महज 15 मिनट में तीन बार कोरोना की डोज लगा दी गई। प्रशासन ने इस शिकायत को सिरे से खारिज कर दिया। हालांकि, मामले की जांच कराने की बात कही है।
यह है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला ठाणे का है। पीड़िता के पति ने अपनी पहचान बताने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार (25 जून) को अपनी पत्नी को टीकाकरण केंद्र ले गए थे, जहां उनकी पत्नी को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। बताया जा रहा है कि टीका लगवाने के बाद जब उनकी पत्नी केंद्र से बाहर आई तो उसने महज 15 मिनट में वैक्सीन की तीन डोज लगने की जानकारी दी, जिसे सुनकर वह हैरान रह गए। उन्होंने केंद्र के अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई सटीक जवाब नहीं मिला।
शिकायत करने से किया इनकार
बताया जा रहा है कि महिला के पति स्थानीय सरकारी संस्थान में कार्यरत हैं। ऐसे में उन्होंने इस मामले की शिकायत करने से साफ इनकार कर दिया। इस मामले में नगर निगम के उपायुक्त संदीप माल्वी का कहना है कि तीन बार वैक्सीन लगाने की बात एकदम बेबुनियाद है। इसके बावजूद पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
महाराष्ट्र में लगातार घट रहे मामले
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भी कोरोना की दूसरी लहर का असर कम हो रहा है। राज्य में सोमवार (28 जून) को कोरोना के 6727 नए मामले आए। वहीं, 101 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। राज्य में संक्रमण के कुल मामले अब 60,43,548 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या 1 लाख 21 हजार 573 हो गई। पिछले 24 घंटे के दौरान 10,812 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या 58,00,925 हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,874 है। महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। इस वक्त राज्य में 6,15,839 लोग होम आइसोलेशन में हैं और 4,245 लोग इंस्टिट्यूशनल आइसोलेशन में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved