• img-fluid

    भीषण गर्मी की चपेट में आए अमेरिका के कई शहर, कूलिंग केंद्र तक खोले गए

  • June 29, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिका(America) में प्रशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट (grip of scorching heat) में है। यहां लू के चलते दिन का तापमान 100 डिग्री फैरनहाइट से ज्यादा दर्ज किया गया। इसे राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग (National Meteorological Service Department) ने तीव्र, लंबा, रिकॉर्ड तोड़ने वाला, अभूतपूर्व, असामान्य और खतरनाक बताया है। इससे पोर्टलैंड, ओरेगांव, सिएटल बुरी तरह प्रभावित हैं जबकि वाशिंगटन, आइडहो, व्योमिंग और कैलिफोर्निया में चेतावनी जारी की गई है।
    दिन के वक्त दर्ज यह तापमान ओलंपिक क्वालिफाइंग प्रतियोगिताओं को बाधित करने के साथ ही अभी तक ऐसे स्थानों पर दर्ज उच्चतम तापमानों के वे सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा (All those records were broken for the higher temperatures recorded) है जहां गर्मियां पड़ती हैं। पोर्टलैंड, ओरेगांव में 112 डिग्री फैरनहाइट (44.4 सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया जिसने एक दिन पहले ही बने 108 डिग्री फैरनहाइट (42.2 सेल्सियस) के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। ओरेगांव के यूगीन में अमेरिका ट्रैक एवं फील्ड परीक्षणों को रोकना पड़ा और प्रशंसकों से स्टेडियम खाली करने को कहा गया। यहां 110 फैरनहाइट (43.3 सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया, जिसने अब तक के सर्वाधिक 108 डिग्री फैरनहाइट (42.2 सेल्सियस) के तापमान का रिकॉर्ड तोड़ा। ओरेगांव की राजधानी सालेम में इतिहास का सर्वाधिक तापमान 112 डिग्री फैरनहाइट (44.4 सेल्सियस) दर्ज हुआ जो पूर्व रिकॉर्ड से चार डिग्री ज्यादा था।


    बारिश वाले शहर में भी रिकॉर्ड तापमान
    अमेरिका के सिएटल शहर में तापमान 104 डिग्री फैरनहाइट (40 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के लिए पहचाने जाने वाले शहर के लिए यह रिकॉर्ड तापमान है। 1894 में रिकॉर्ड रखे जाने के बाद से यह पहली बार था जब क्षेत्र में लगातार दो दिन तीन अंकों में तापमान दर्ज किया गया।

    कूलिंग केंद्र तक खोले गए
    प्रशांत उत्तर-पश्चिम के निवासी आमतौर पर गर्मी से निपटने के लिए तैयार नहीं रहते हैं। कई घरों में एयर कंडीशनिंग नहीं होती है। अब यहां पूरे क्षेत्र की दुकानों के पंखे और एयर कंडीशनरों के बिक जाने की खबरें हैं। 7.25 लाख आबादी वाले सिएटल में अधिकारियों ने शहर के लोगों से अधिक पानी पीने, खिड़की बंद रखने और पंखों के इस्तेमाल की सलाह दी है। जरूरत पड़ने पर शहर के कूलिंग केंद्र (cooling center) जाने को कहा गया है।

    कनाडा में भी टूटा तापमान का रिकॉर्ड
    दक्षिणी ब्रिटिश कोलंबिया के अंदरूनी हिस्से में स्थित लिटन के गांव में तापमान बढ़कर 46.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके साथ ही 1937 का वह रिकॉर्ड टूट गया है जब सस्केचेवान में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। पश्चिमी कनाडा के अधिकांश हिस्सों में गर्मी बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। ब्रिटिश कोलंबिया में दैनिक तापमान के कई रिकॉर्ड टूट गए हैं।

    Share:

    बिजली बिल कम करने के जानिए आसान तरीके

    Tue Jun 29 , 2021
    देश में लगे लॉकडाउन के बीच और बंद पड़ी दुकानों और मकानो के अधिकाश बिजली के बिल भारी भरकम आ रहे हैं। इसलिए इससे बचने के लिए आप खुद को बिजली का बिल घटाने खुद को तरीका अपनाना है। टिप्‍स-1 पुराने बल्बों की जगह LED लगाएं पुराने फिलामेंट वाले बल्ब और सीएफएल काफी बिजली कन्ज्यूम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved