• img-fluid

    लोगों की जिंदगी बचाने में कोई कसर नहीं रहने देगी Madhya Pradesh Government : विष्णुदत्त शर्मा

  • June 28, 2021

    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं पार्टी नेतृत्व की प्रेरणा से कोरोना संकटकाल (corona crisis) में पीड़ितों की सेवा और सहायता के काम में लगी मध्यप्रदेश की सरकार लोगों की जिंदगी बचाने के अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए एक तरफ जहां वैक्सीनेशन (vaccination) का अभियान चलाया जा रहा है, वहीं पीड़ितों के उपचार की हरसंभव व्यवस्था भी जुटाई जा रही है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का उत्पादन इसी श्रृंखला में एक कड़ी है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जबलपुर की एक कंपनी द्वारा उत्पादित ब्लैक फंगस के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन एम्फोरेवा-बी की वर्चुअल लांचिंग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।

    श्री शर्मा ने प्रदेश में इस इंजेक्शन के उत्पादन एवं लांचिंग के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी के प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि एम्फोरेवा-बी नामक जिस इंजेक्शन की लांचिंग की गई है, वह देश-प्रदेश के ब्लैक फंगस पीड़ितों को स्वस्थ करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस इंजेक्शन का उत्पादन होने से लोगों को यह इंजेक्शन सरकारी तथा निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे ब्लैक फंगस पीड़ितों को आसानी से उपलब्ध होगा, वहीं प्राइवेट विक्रेताओं से यह इंजेक्शन खरीदने पर भी पीड़ितों को अधिक कीमत नहीं चुकानी होगी। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के जबलपुर में इस इंजेक्शन के उत्पादन से यह साबित हो गया है कि मध्यप्रदेश में भी विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार करने की क्षमता है।

    Share:

    CM शिवराज का ऐलान, मध्‍यप्रदेश में बनेगी नई Pharma Policy

    Mon Jun 28 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में कैंसर, ब्लेक फंगस जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए नई फार्मा नीति (new pharma policy) बनाई जाएगी। गंभीर बीमारियों की सस्ती लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार उच्च गुणवत्ता की दवाएँ बनाना हमारी प्राथमिकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved