• img-fluid

    नेस झील में कई बार दिखा रहस्यमयी Monster, जल्द सामने आ सकता हे रहस्य

  • June 28, 2021

    स्कॉटलैंड । दुनिया में अब तक कई अनसुलझे रहस्य हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए विशेषज्ञ सालों से मेहनत कर रहे हैं। इनमें से ही एक है मॉन्स्टर। स्कॉट हाइआइट्स में लॉक नेस झील में ऐसा ही मॉन्स्टर कई बार देखा गया।


    स्कॉट हाइलाइट्स (Scott Highlights) में लॉक नेस झील (Loch Ness Lake) में एक पौराणिक अज्ञात जीव देखे जाने का दावा किया गया है. जिसे लॉक नेस मॉन्स्टर (Loch Ness Monster) और नेसी (Nessie) के नाम से भी जाना जाता है. साल 2020 में 13 बार नेसी को देखे जाने का दावा किया गया. वहीं 2021 में भी इसे देखा गया है. अब जानकार यह उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही यह रहस्य सुलझ सकता है.

    दुनिया में ऐसे कई रहस्य हैं जिन्हें सुलझाने की कोशिश जारी है. इन्हीं में से एक स्कॉटलैंड (Scotland) में स्थित लॉक नेस लेक (Loch Ness lake) में देखे गए मॉन्स्टर (Monster) का रहस्य है. जिसके लिए एक्सपर्ट्स (Experts) उम्मीद कर रहे हैं कि शायद अब यह रहस्य सुलझ जाए.

    सबसे पहले हम आपको बता दें कि लॉक नेस स्कॉट हाइलाइट्स (Scott Highlights) में बड़ी और गहरी झील मानी जाती है. साथ ही इसमें एक पौराणिक अज्ञात जीव देखे जाने का दावा भी किया गया है. जानकारी के मुताबिक उसे लॉक नेस मॉन्स्टर (Loch Ness Monster) और नेसी (Nessie) के नाम से जाना जाता है. कई सालों से इस विशालकाय जीव को देखे जाने की बात की जा रही है. आपको बता दें कि साल 2020 का है जब 13 बार नेसी को देखे जाने का दावा किया गया.

    कैसे सुलझेगी नेसी की मिस्ट्री?
    आपको बता दें कि इस बार वहां बाकी समय के मुकाबले कम बारिश हुई है. जिसकी वजह से झील का पानी कम हो गया है इसलिए अब उम्मीद जताई जा रही है कि शायद इस बार ये मिस्ट्री सॉल्व (Mystery Solve) हो जाएगी.
    तीन दशकों से लॉक नेस झील के पास ही ठहरे हुए नेसी हंटर स्टीव फेल्थम (Nessie Hunter Steve Feltham) के मुताबिक उन्हें याद भी नहीं कि आखिरी बार झील में इतना कम पानी कब था. उनका कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम जल्द ही नेसी मिस्ट्री सुलझा लेंगे.

    मॉन्स्टर को देखे जाने का ताजा मामला
    जानकारी के मुताबिक साल 2021 में 2 जून को दोपहर के 1:30 बजे के आसपास एक पर्यटक लेक के पास खड़े हो कर अपनी दूरबीन के जरिये लॉक झील के सुंदर नजारे का लुत्फ उठा रहा था, उस समय उसे महज दो सेकेंड के लिए एक जीव दिखा था.

    नेसी को देखे जाने के सबूत
    वहां के ऑफिशल्स (Officials) ने नेसी को देखने वालों के लिए, जिन्होंने उसकी अपनी तस्वीरें अपने कैमरा में कैद की हों, उनके लिए एक वेबसाइट (Website) http://www.lochnesssightings.com तैयार की है. इस वेबसाइट पर लोग ‘रिपोर्ट अ साइटिंग’ (Report a sighting) पर क्लिक (Click) कर एक फॉर्म (Form) में पूरी जानकारी भर सकते हैं. वेबसाइट पर आप देख पाएंगे कि अब तक कुल 1137 साइटिंग्स (Sightings) दर्ज की जा चुकी हैं.

    Share:

    अब जम्‍मू के सैन्‍य कैंप के ऊपर दिखा ड्रोन, जवानों ने चलाई गोलियां

    Mon Jun 28 , 2021
    जम्‍मू. जम्मू (Jammu Airbase Attack) के एयरबेस पर शनिवार देर रात ड्रोन (Drone Attack) के जरिये किए गए आतंकी हमले (Jammu Terrorist Attack) के बाद सोमवार को अलसुबह फिर सेना कैंप के ऊपर ड्रोन जैसी चीज देखे जाने का दावा किया गया है. जानकारी के अनुसार जम्मू के कालूचक छावनी इलाके में सोमवार अलसुबह करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved