• img-fluid

    ईरान ने बनाया घातक ड्रोन, 7000 किमी तक दुश्‍मन की हरकतों पर नजर

  • June 28, 2021

    तेहरान। ईरान की सेना ने दावा किया है कि उसने 7 हजार किलोमीटर की दूरी तक नजर रखने वाले ड्रोन विमान को बनाने में सफलता हासिल कर ली है। ईरान की सेना रिवोल्‍यूशनरी गार्ड के कमांडर इन चीफ हुसैन सलामी ने इस खतरनाक ड्रोन के बारे में एक इंटरव्‍यू में ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा कि 7 हजार किमी इस ड्रोन की अधिकतम परिचालन सीमा है। इसमें इसके अपने बेस तक वापसी भी शामिल है।

    सलामी ने कहा, ‘हमारे पास ड्रोन हैं जो 7 हजार किमी की लंबी दूरी तक जा सकते हैं। वे उड़ सकते हैं, अपने अड्डे पर वापस लौट सकते हैं और जहां वे चाहें वहां पर लैंडिंग कर सकते हैं।’ विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी लंबी दूरी तक जाने वाले ड्रोन विमान की मदद से ईरान यूरोप, एशिया, रूस, ज्‍यादातर अफ्रीका तक सफलतापूर्वक जाकर वापस लौट सकता है।

    एक सप्‍ताह तक हवा में रह सकता है अमेरिकी ड्रोन
    इतनी लंबी रेंज होने के बाद भी ईरानी ड्रोन अभी दुनिया के सबसे ताकतवर ड्रोन विमानों के मामले में काफी पीछे है। उदाहरण के लिए अमेरिका का यूएएस ड्रोन विमान एक सप्‍ताह तक हवा में रह सकता है और 7 लाख 25 हजार किमी की दूरी तक यात्रा कर सकता है। ईरान ने हाल के दिनों में ड्रोन विमानों के मामले में काफी सफलता हासिल की है। ईरान छोटे हथियार, एयर डिफेंस सिस्‍टम, फाइटर जेट, मिसाइलें, युद्धपोत और ड्रोन विमान बनाने में सफलता हासिल की है।

    ईरान ने हथियारों का निर्माण ऐसे समय पर तेज किया है जब उसके खिलाफ दुनियाभर में हथियारों की खरीद पर रोक लगी हुई थी। पिछले साल ही इस बैन को हटाया गया है। ड्रोन विमान उद्योग एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर ईरान ने बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच इन दिनों तनाव अपने चरम पर चल रहा है। ईरानी ड्रोन विमान आने वाले समय में इजरायल के लिए संकट बन सकते हैं।

    Share:

    Fly Over निर्माण की खुदाई से राहगीरों को हो रही परेशानी

    Mon Jun 28 , 2021
    पोल शिफ्टिंग के चलते बंद पड़ी है स्ट्रीट लाइटे जबलपुर। रानीताल से यादव कॉलोनी मार्ग में फ्लाई ओवर निर्माण के चलते सड़क की खुदाई की जा रही है। यहां की स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ी है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडता है। सड़कें खुदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved