• img-fluid

    48 घंटे में एक भी वैक्सीन नहीं मिली इंदौर को, आज सिर्फ दूसरा डोज

  • June 28, 2021

    शासन के पास भी वैक्सीन का टोटा… आज मात्र 4 हजार ही लगेगी, बुधवार को होगा वैक्सीनेशन
    इंदौर। लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाने को तैयार हैं, लेकिन शासन पर्याप्त वैक्सीन (Vaccine)  ही उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। बीते 48 घंटे में इंदौर को एक भी वैक्सीन का डोज भोपाल से नहीं मिला है। सिर्फ 4 हजार कोवैक्सीन डोज जो मिले थे वह आज दूसरे डोज के रूप में ही चुनिंदा सेंटरों पर लगाए जा रहे हैं। कल भी वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं होगा और अब बुधवार को ही अगर वैक्सीन मिलती है तो पर्याप्त मात्रा में लगाई जाएगी। दूसरी तरफ शहर के सभी औद्योगिक संगठन भी वैक्सीनेशन के लिए तैयार हो गए हैं।
    इंदौर में वैक्सीन (Vaccine)  लगवाने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और अगर रोजाना डेढ़ से दो लाख वैक्सीन शासन उपलब्ध करवा दे, तो अगले 8-10 दिनों में ही शत-प्रतिशत 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाए जा सकते हैं। हालांकि कल कलेक्टर और निगमायुक्त ने तय भी किया कि 7 सेशन में पूरी आबादी को वैक्सीन (Vaccine) लगा दी जाएगी। मगर आज गिनती के 20 केन्द्रों पर लगभग 4 हजार कोवैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे और उनमें भी ज्यादातर दूसरा डोज ही लगेगा। दूसरी तरफ कल प्रीतमलालदुआ सभागृह में समाज के सभी वर्गों की बैठक बुलाई गई, जिसमें बार एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन बैठक में बार एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन, दूध विक्रेता संघ,ऑटो मोबाइल डीलर,ऑटो रिक्शा संघ,रेडीमेड कपड़ा विक्रेता संघ, अइंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में विशेष तौर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ.निशांत खरे और कलेक्टर मनीष सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा इंदौर में टीकाकरण के संदर्भ में व्यापक जागरूकता आयी है।


    10 जुलाई बाद बिना वैक्सीन सवारी नहीं बैठाएंगे
    इंदौर ऑटो यूनियन ने एक निर्णय लिया है कि 10 जुलाई के बाद बिना वैक्सीन लगाने वाली सवारी को नहीं बैठाया जाएगा। वहीं यूनियन के भी सभी सदस्यों का वैक्सीनेशन (Vaccination) लगभग पूरा हो गया है और यहां तक कि हर ऑटो चालक ने अपने वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र को ऑटो के ग्लास पर चस्पा भी कर लिया है। यूनियन के नेता राजेश बिडक़र ने कहा कि कल प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी यूनियन के इस फैसले को सराहा और वे ऑटो की ड्राइविंग सीट पर भी बैठे और आव्हान किया कि जो लोग बचे हैं वे भी वैक्सीन लगवाएं और जो यात्री यानी सवारी आपकी ऑटो में बैठती है उन्हें भी वैक्सीन के लिए प्रेरित किया जाए।
    मैंने भी लगाया है सब्जी का ठेला : सिलावट बोले
    प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) ने ग्रामीण क्षेत्र में भी मास्क ना लगाने वालों को टोका और सब्जी बेचने वालों से भी चर्चा की। उन्होंने सब्जी का ठेला लगाने वालों से अपील की कि वे मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करें और वैक्सीन भी लगवाएं। सब्जी बेचने वाली महिला को भी मास्क लगाने की समझाइश देते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने भी सब्जी का ठेला लगाया है। कोरोना से मास्क और वैक्सीन ही बचाएगी।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Jun 28 , 2021
    एक और कांगे्रसी नेता अलग हो गए वर्षों से शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के साथ में रहे सनी राजपाल अब उनके साथ बहुत कम नजर आते हैं। कारण उनके द्वारा अपनी भड़ास को सार्वजनिक करना, जिसमें उन्हें अपने खास दोस्त के रिश्तेदार को कोरोनाकाल में मदद नहीं दिलाने का दुख है। पिछले दिनों उन्होंने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved