बंधक रखे भूखंड बेचे, गार्डन का एरिया घटाया, खा गए सडक़ों की चौड़ाई
इंदौर। बंधक भूखंडों (Mortgage plots) को बेचकर एक करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में पुलिस ने पूर्व पार्षद प्रीतम माटा (Pritam Mata) की पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज किए हैं। खंडवा रोड स्थित गैलेक्सी पार्क (Galaxy Park) में ये भूखंडों की ठगी की गई। इस संबंध में यह भी खुलासा हुआ कि गैलेक्सी पार्क पार्ट-1, 2, 3 के साथ-साथ पीस पाइंट नामक कालोनियों में भी संगठित भूमाफिया गिरोह ने धोखाधड़ी कर सैंकड़ों लोगों को ठगा है। नक्शों में हेरा-फेरी कर भूखंडों का एरिया बढ़ाया, तो स्वीकृत गार्डन एरिया को घटा दिया। वहीं सडक़ों की चौड़ाई खा जाने के साथ-साथ गिरवी यानी बंधक रखे भूखंडों को भी बेचकर उनकी रजिस्ट्रियां करवा दी।
कोरोना संक्रमण खत्म होने के साथ ही भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने अपनी ठप पड़ी मुहिम को फिर गति देना शुरू किया है। अभी तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कानवा ने एक एनआरआई दिलीप मंगानी की शिकायत पर पूर्व पार्षद माटा की पत्नी दीप्ति माटा, रघुवीरसिंह खनूजा, ज्ञानचंद्र कटारिया और विक्की जेठवानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई, जिसमें प्रशासन के पास बंधक रखे भूखंड बेच डाले। इस संबंध में सूत्रों का कहना है कि खंडवा रोड पर गैलेक्सी पार्क (Galaxy Park) तीन हिस्सों में विकसित की गई। इसी तरह पीस पाइंट (piece point) कालोनी के कर्ताधर्ता भी यही लोग हैं। संगठित भूमाफिया के गिरोह ने नगर तथा ग्राम निवेश से मंजूर नक्शों में हेराफेरी कर दी और गैलेक्सी पार्क कालोनी के जो गार्डन स्वीकृत थे और उनका एरिया 10 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक बताया गया, लेकिन मौके पर 7 हजार स्क्वेयर फीट में भी गार्डन मौजूद नहीं है। नक्शे की निर्धारित स्कैल में हेराफेरी कर 9 मीटर चौड़ी रोड को मौके पर साढ़े 7 मीटर कर दिया और मंजूर नक्शे में 9 मीटर ही लिखा है, लेकिन नक्शे की स्कैल में परिवर्तन कर भूखंडों का एरिया बढ़ा लिया गया। इसके अलावा गैलेक्सी पार्क (Galaxy Park) के मॉडगेज यानी बंधक भूखंडों की रजिस्ट्रियां भी करवा दी। वहीं डायरियों पर भी भूखंड बेचे।
श्री महालक्ष्मी नगर पीडि़तों को आज भी मिलेंगे कब्जे
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देश पर भूखंड पीडि़तों को लगातार कब्जे दिलवाना फिर शुरू किए गए हैं। दीपकुंज कालोनी में मकान बनाने की अनुमति के अलावा श्री महालक्ष्मी नगर (Shri Mahalakshmi Nagar) के बी सेक्टर में आज प्लाट के कब्जे दिए जाएंगे। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के मुताबिक मौके पर लेआउट डाल दिया है और रजिस्ट्रीधारकों को बुलाया गया है। आज दोपहर 12 बजे बीसीम पैराडाइन के सामने यह शिविर लगाया है। पूर्व में ए सेक्टर के लोगों को कब्जे दिए गए। अब आज बी के बाद सी सेक्टर के पीडि़तों को बुलाया जाएगा। इसी तरह आने वाले दिनों में राजगृही सहित अन्य कालोनियों के पीडि़तों को भी इसी तरह कब्जे दिलवाएंगे।
पुलिस ने दायर की संघवी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील
अयोध्यापुरी जमीन घोटाले के मामले में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेकर आजाद हुए भूमाफिया सुरेन्द्र संघवी और उनके पुत्र प्रतीक संघवी के खिलाफ पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में शासन की मंजूरी के बाद अपील दायर कर दी है। हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को चुनौती दी गई है। अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है, जिसकी सुनवाई जल्द होगी। वहीं अयोध्यापुरी पीडि़त संघ के गौरीशंकर लाखोटिया का कहना है कि संघवी की जमानत निरस्त करवाने के लिए इंटरवीनर के रूप में याचिका दायर की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved