• img-fluid

    25 अनाथ बच्चों के बैंक खाते में आई पांच पांच हजार की राशि, 10 और नए मिले

  • June 28, 2021

    • पालनहार बने मामा… महामारी में माता-पिता खो चुके

    इंदौर । मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और बच्चों के मामा कोरोना महामारी में मां-बाप खो चुके अनाथ बच्चों के पालनहार बन गए हैं। जांच-पड़ताल के बाद शहर के 25 अनाथ बच्चों और उनके वैध संरक्षकों के संयुक्त बैंक खाते में 5-5 हजार की राशि डाल दी गई है। इसके अलावा खोज में 10 और नए बच्चे मिले हैं, जिनके दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।
    महिला बाल विकास विभाग की टीम द्वारा पिछले माह से अनाथ बच्चों की खोज की जा रही है, जिसमें शहर के विभिन्न इलाकों में 25 ऐसे अनाथ बच्चे मिले हैं, जिनके सिर से महामारी में मां-बाप का साया उठ गया है। मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना अंतर्गत जिन बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है, उन्हें प्रतिमाह 5 हजार की सहायता दी जा रही है। अनाथ बच्चे मिलने के बाद उनसे माता-पिता का डेथ सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज लिए जाते हैं, जिनकी जांच-पड़ताल के बाद ऑनलाइन कर दिया जाता है। इसके बाद इन बच्चों के वैध संरक्षक नियुक्त करने के लिए भी कई प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही फाइनल की जाती है, ताकि कोई अपात्र इस योजना का लाभ नहीं ले सके। 25 बच्चों के अलावा 10 और नए अनाथ बच्चे मिले हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र मानपुर का एक बच्चा व बाणगंगा क्षेत्र के दो बच्चे सहित शहर के तीन और इलाकों के 7 बच्चे हैं। इन बच्चों से उनके मां-बाप का डेथ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित अन्य जानकारियां ले ली गई है। आज से जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद फाइल कमेटी में भेजी जाएगी, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद ऑनलाइन किया जाएगा।



    इन कॉलोनियों के हैं अनाथ बच्चे… 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के वैध संरक्षक के जॉइंट खाते में भेजी राशि
    सूत्रों के अनुसार जो अनाथ बच्चे मिले हैं, उनमें न्यू गौरी नगर की दो बहनें शुभी वर्मा और आशी वर्मा हंै। इनका संरक्षक सुनील वर्मा को बनाया गया है। इसी तरह अग्रवाल नगर के निकिता अपार्टमेंट में रहने वाले वंश मोदी और प्रिंसी मोदी के मां-बाप को भी महामारी ने छीन लिया। इन दोनों के आवेदन मंजूर कर राशि उनके खाते में जारी कर दी गई है। एमआर-9 स्थित शिवबाग कॉलोनी के दो भाई विशाल चावड़ा और सावन चावड़ा हैं। इनका संरक्षक सावन चावड़ा को बनाया गया है। भंवरकुआं स्थित विष्णुपुरी कॉलोनी की सृष्टि परदेसी का संरक्षक रवींद्र परदेसी को नियुक्त करते हुए इनके खाते में भी राशि डाल दी गई है। पाटनीपुरा के प्रणय सिसौदिया का संरक्षक रामचंद्र सिसौदिया को बनाया गया है। जूनी इंदौर स्थित जबरन कॉलोनी की प्रतिमा वर्मा के स्वयं के खाते में राशि आई है। इसकी उम्र 18 से ज्यादा है, इसलिए संरक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। राऊ स्थित अशोक विहार कॉलोनी के भाई-बहन आकाश सिंह और ईशिता सिंह के सिर से भी महामारी ने मां-बाप का साया छीन लिया है। जांच के बाद इनके भाई को संरक्षक बनाते हुए राशि जारी कर दी गई है। राऊ के ही श्रीकृष्ण पैराडाइज की एक अनाथ बच्ची सेजल नायक के परिजन कपिल नायक को संरक्षक बनाया गया है।

    Share:

    18 मरीज डिस्चार्ज, 1 भर्ती 1 की मौत, अब एमवाय में ब्लैक फंगस के 187 मरीज

    Mon Jun 28 , 2021
    इन्दौर।  कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की गति जिस प्रकार स्थिर हो चुकी है, उसी प्रकार ब्लैक फंगस (Black fungus) के मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है तो डिस्चार्ज (discharge) होने वालों की तादाद काफी अधिक है। अब एमवाय अस्पताल (MY […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved