• img-fluid

    ब्रिस्टल वनडे: भारतीय टीम को इंग्लैंड ने दी शिकस्त, मिताली ने बताई हार की वजह

  • June 28, 2021

    ब्रिस्टल. भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने सीरीज के पहले वनडे में रविवार को 8 विकेट से हरा दिया. हार के बाद कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा कि यदि उनकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसे तीनों विभागों में सुधार करना होगा. भारतीय टीम ने ब्रिस्टल में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 8 विकेट पर 201 रन बनाए. इंग्लिश टीम ने टैमी ब्यूमोंट (नाबाद 87) और नताली साइवर (नाबाद 74) के बीच 119 रन की अटूट साझेदारी से 34.5 में ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया.

    मैच में 72 रन बनाने वालीं मिताली ने हार के बाद कहा, ‘हमें तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हमारे शीर्ष क्रम की पांच बल्लेबाजों को टिककर खेलने की जरूरत है. गेंदबाज लाइन व लेंथ सटीक रख सकते थे. हमें फील्डिंग पर ध्यान देना होगा.’ मिताली ने 10वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा और 108 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 72 रन बनाए. उन्होंने अपने वनडे करियर का 56वां अर्धशतक जड़ा.


    उन्होंने कहा, ‘हमने कई गेंदें खाली जाने दीं. इंग्लैंड के पास अनुभवी गेंदबाज हैं जो जानते हैं कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है. हम अगले मैच में बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे.’ मिताली ने 30 जून को टॉन्टन में होने वाले दूसरे वनडे में टीम में बदलाव के संकेत भी दिए. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारे तेज गेंदबाजों में केवल झूलन (गोस्वामी) ही प्रभावी रहीं. अगले मैच में हम एक स्पिनर को खिला सकते हैं. बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव कर सकते हैं.’

    इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने जीत का श्रेय अपने तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को दिया. नाइट ने कहा, ‘कैथरीन (ब्रंट) और आन्या (श्रबसोले) ने नई गेंद से हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. भारत घर पर धीमी विकेटों पर खेलता है, इसलिए शॉर्ट पिच गेंदें खेलने में उन्हें मुश्किल होती है. कैथरीन और शेफाली वर्मा की टक्कर देखने में मुझे बहुत मजा आता है. यह एक अच्छी विकेट थी. गेंदबाजों के लिए सीम मूवमेंट थी और बल्लेबाजी करना आसान था.’

    उन्होंने कहा, ‘टैमी न्यूजीलैंड के दौरे से अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए कमाल की बल्लेबाजी कर रही हैं. सोफ़ी एक्लेस्टोन और सराह ग्लेन की युवा जोड़ी रन रोकते हुए विकेट चटकाती है और हमें मैच जिताती है.’ ब्यूमोंट को उनकी शानदार पारी के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

    Share:

    घर में घुसे डकैतों ने एक ही परिवार के चार लोगों को मारी गोली, तीन की मौत

    Mon Jun 28 , 2021
    गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में सोमवार तड़के एक कपड़ा कारोबारी एक घर में हथियारों से लैस डकैतों ने परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी. इस वारदात में पिता समेत दो बेटों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved