कोलकाता। बंगाल का चुनाव खत्म हो चुका है, लेकिन यह चुनाव अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के गले की फांस बन गया है। भड़काऊ बयान देने के मामले में कोलकाता पुलिस ने अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को सोमवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होने के लिए कहा है।
मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान उनके विवादास्पद भाषण को लेकर कोलकाता पुलिस पहले भी पूछताछ कर चुकी है। विवादित भाषण से संबंधित मामले में मिथुन के खिलाफ मानिकलता पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था।
एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर मिथुन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस को मिथुन से पूछताछ करने का निर्देश दिया था। इसी सिलसिले में पुलिस उनसे वर्चुअली पूछताछ कर रही है।
West Bengal: Kolkata Police has asked actor & BJP leader Mithun Chakraborty to appear before it on Monday (June 28), via video conference for questioning over his controversial speech during election campaigning for Assembly polls
(File photo) pic.twitter.com/bMsimfHE7L
— ANI (@ANI) June 27, 2021
भाजपा में शामिल होते ही मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए थे। चुनावी मंच से उन्होंने कहा था, “मैं एक नंबर का कोबरा हूं.. डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे” उन्होंने आगे कहा कि वो गरीबों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति नहीं, मनुष्य नीति करता हूं।
पीएम की मौजूदगी में दिया था भड़काऊ बयान
सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थामा था। भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने ममता के खिलाफ एक के बाद एक बयान देकर राज्य की राजनीति गरमा दी थी। उनकी टिप्पणी पर टीएमसी ने थाने में भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved