मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बाद अब शिवसेना ने भी केंद्र सरकार पर सियासी विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। शिवसेना ने कहा केंद्र सरकार देश भर में गैर भाजपा सरकारों और विरोधी दलों पर दबाव बनाने के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रही है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के कहा कि अंग्रेजों के समय में भी लोगों में इतना भय नहीं था। आज धनी राजनेताओं, उद्योगपतियों को भी ईडी और सीबीआई का सामना करना पड़ रहा है। शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस के विशेषज्ञों का स्पष्ट मत है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर में ईडी ने अवैध रूप से प्रवेश किया।
यह महाराष्ट्र की स्वायत्तता पर सीधा हमला है। सामना में यह भी आरोप लगाया गया है कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक द्वारा पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाए जाने के बाद से उसे ईडी ने परेशान करना शुरू कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved