img-fluid

छुट्‌टी वाले दिन 17 लाख लोगों ने लगवाए Vaccines, औसत से 25 प्रतिशत कम

June 28, 2021

नई दिल्ली । देश में कोरोना से निपटने के लिए सरकार के द्वारा एक बड़ा अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत 21 जून के बाद से कोई भी व्यक्ति टीकाकरण केंद्र (vaccination center) पर बिना एप पर पंजीकरण किए कोरोना टीका का लगवा सकता है। 21 जून के बाद से ही देश में हर दिन 66 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी, लेकिन रविवार को छुट्टी वाले दिन रात 11:30 बजे तक मात्र 17.05 लाख लोगों ने ही कोरोना का टीका लगवाया।


cowin.gov.in के मुताबिक, 21 जून के बाद यह अब तक का सबसे कम टीकाकरण का आंकड़ा है। यानी 21 जून के बाद से देखा जाए तो रविवार को मात्र 25 फीसदी ही टीकाकरण हुआ। इससे पहले 21 जून को 90.86 लाख, 22 जून को 54.22 लाख, 23 जून 64.83 लाख, 24 जून को 60.73 लाख, 25 जून 61.20 लाख और 26 जून को 64.90 लाख टीके लगाए गए थे।

इन राज्यों में लगे दो लाख से ज्यादा टीके
गुजरात (Gujarat) ने रविवार को सवा दो लाख लोगों को टीके की खुराकें दीं। दूसरे पायदान पर राजस्थान (Rajasthan) में सबसे ज्यादा 2.51 लाख लोगों को टीका लगाया गया। इन दो राज्यों के अलावा कोई भी राज्य दो लाख का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बना रहे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सिर्फ 12 और 10 हजार खुराकें लगा पाए।

देश में सिर्फ महाराष्ट्र और यूपी में अब तक तीन करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। महाराष्ट्र में यह संख्या 3.11 करोड़ और यूपी में 3.04 करोड़ है। चार राज्यों गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में 2-2 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।

दिल्ली में टीकाकरण बढ़ाने के लिए ज्यादा वैक्सीन की जरूरत
दिल्ली (Delhi) सरकार कोरोना की रोकने के लिए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा रही है। टीकाकरण की रफ्तार बनाए रखने के लिए जुलाई में 45 लाख खुराक की जरूरत है। आप पार्टी की विधायक आतिशी (MLA Atishi) ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को बताया है कि शहर को जुलाई में 45 लाख खुराक चाहिए होंगे, ताकि मौजूदा टीकाकरण दर (1.5 लाख) बनी रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसकी रफ्तार बढ़ती है तो 45 लाख से ज्यादा डोज की जरूरत पड़ेगी। रविवार को दिल्ली में सिर्फ 9,558 टीके लगाए गए।

Share:

MP: 10 दिन पुराने कत्ल का हुआ पर्दाफाश, अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या

Mon Jun 28 , 2021
बैतूल। अवैध संबंध के कारण पत्नी (Illegitimate relationship) की हत्या कर फरार हो जाने वाले आरोपी पति को अंतत: पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। आरोपी पति ने 10 दिन पूर्व पत्नी की हत्या कर दी थी। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी. दूर ग्राम नांदा में घटित हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved