• img-fluid

    श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान चुने गए शिखर धवन ने आगामी सीरीज को चुनौतीपूर्ण माना

  • June 28, 2021

     

    नई दिल्ली। श्रीलंका (Srilanka) के सीमित ओवरों के दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान चुने गए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आगामी सीरीज को चुनौतीपूर्ण माना है. रविवार को मुंबई (Mumbai) में उन्होंने कहा कि इससे दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने और मुख्य टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा.

    धवन ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की उपस्थिति में टीम की रवानगी से पहले वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह बहुत अच्छी टीम है. हमारी टीम में सकारात्मकता है, विश्वास है और हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है. खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं.’

    उन्होंने कहा, ‘यह नई चुनौती है, लेकिन इसके साथ ही यह हम सभी के लिए अपना कौशल दिखाने का शानदार मौका है. हर कोई इसका इंतजार कर रहा है,’

    धवन ने कहा, ‘हमारे पृथकवास के 13-14 दिन गुजर चुके हैं और खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं. हमारे पास तैयारी के लिए 10-12 दिन हैं.’

    नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मुख्य टीम के इंग्लैंड (England) दौरे पर होने के कारण धवन श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ अगले महीने भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान हैं.


    भारत को श्रीलंका से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और इतने ही टी20 मैचों में खेलना है. दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को और समापन 25 जुलाई होगा.

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें हार्दिक पंड्या तथा स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं.

    युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ पर भी सभी की निगाह टिकी रहेगी. टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर भी हैं.

    धवन ने टीम संयोजन के बारे में कहा, ‘खिलाड़ी तैयार हैं और वे इन मैचों में खेलने के लिए बेताब हैं. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल और अन्य टूर्नामेंटों में पहले ही खुद को साबित किया है.’

    पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘टीम युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है.’

    टीम इस प्रकार है- 

    शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.

    Share:

    Sikandar Kher ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा मुझे तुम्हारी वर्जिनिटी की कद्र है

    Mon Jun 28 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स को अक्सर किसी ना किसी वजह से यूजर्स ट्रोल करने लगते हैं. लेक‍िन कई एक्टर्स यूजर के ट्रोल्स को नजरअंदाज नहीं करते बल्क‍ि उन्हें उनका जवाब भी देते हैं. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर ने ऐसे ही एक यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved