img-fluid

कोरोना महामारी के बावजूद Gold के आयात में बढ़ोतरी, जानें वजह

June 28, 2021

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बावजूद देश में सोने का आयात में बढ़ोतरी (increase in gold imports) दर्ज की गई है. अप्रैल-मई 2021 के दौरान देश में 51,438.82 करोड़ रुपये (6.91 अरब डॉलर) के गोल्‍ड का आयात(gold imports) किया गया. सोने के आयात में इस बढ़ोतरी (increase in gold imports) का बड़ा कारण पिछले साल की समान अवधि में कोरोना वायरस(Corona Virus) के फैलने की शुरुआत होने और लॉकडाउन(Lockdown) से कम बेस इफेक्ट है. पिछले साल अप्रैल-मई के दौरान देश में सिर्फ 7.91 करोड़ डॉलर का सोना आयात (gold imports) किया गया था. हालांकि, इस साल अप्रैल-मई के दौरान चांदी का आयात 93.7 फीसदी घटकर करीब 2.75 करोड़ डॉलर का रहा है.


चालू खाता घाटा बढ़कर पहुंच गया है 21.38 अरब डॉलर पर
सोने के आयात में आई तेजी से मौजूदा वित्‍त वर्ष के दौरान अप्रैल-मई में देश का चालू खाता घाटा (Current Account Deficit) बढ़कर 21.38 अरब डॉलर पहुंच गया है. चालू खाता घाटे का आंकड़ा आयात और निर्यात (Export & Import) के बीच अंतर से तय किया जाता है. अप्रैल-मई 2020 में चालू खाता घाटा 9.91 अरब डॉलर का रहा था. बता दें कि भारत दुनिया में सबसे ज्‍यादा सोना आयात करने वाला देश है. इसका कारण ज्वेलरी इंडस्ट्री की ओर से गोल्ड की अधिक मांग है.

जेम्‍स एंड ज्‍वेलरी का निर्यात बढ़कर पहुंच 6.34 अरब डॉलर
देश में वॉल्यूम के लिहाज से प्रति वर्ष 800-900 टन सोने का आयात किया जाता है. सरकार ने पिछले कुछ साल में फिजिकल गोल्ड की खरीदारी में कमी लाने की कोशिशें की हैं. इसी कड़ी में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी जारी किए जाते हैं. इन्‍हें सरकार की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करता है. हालांकि, अभी तक निवेशकों ने इनमें जयादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है. अप्रैल और मई 2021 में जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात बढ़कर 6.34 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1.1 अरब डॉलर का था.

Share:

टीम में हर किसी का मुख्य लक्ष्य सीरीज जीतने की कोशिश करना है: राहुल द्रविड़

Mon Jun 28 , 2021
  नई दिल्ली।श्रीलंका (Srilanka) दौरे के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुने गए सभी युवा खिलाड़ियों को मैच में खेलने का मौका मिल जाएगा. युवा खिलाड़ी इस साल होने वाले टी20 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved