img-fluid

MP में कोरोना के 46 नये मामले,  राज्य के पांच जिले हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त

June 27, 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब यह संख्या 100 से नीचे पहुंच गई है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 46 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख, 89 हजार, 657 और मृतकों की संख्या 8,896 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।
नये मामलों में भोपाल-11 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम नये मरीज मिले हैं, जबकि राज्य के 35 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे। वहीं, राज्य के पांच जिले- सीधी, देवास, मंडला, खंडवा और बुरहानपुर कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना के एक भी सक्रिय प्रकरण नहीं हैं।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 68,915 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 46 पॉजिटिव और 68,869 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 102 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.06 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,89,611 से बढ़कर 7,89,657 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1,52,814, भोपाल-1,23,095, ग्वालियर-53,060, जबलपुर-50,558, उज्जैन-18,892, रतलाम-17,824, सागर-16,546, रीवा-16,427, खरगौन-13,954, बैतूल-12,861, धार-12,518, शिवपुरी-12,386 संक्रमित अब तक गए हैं1


वहीं, सतना में 11,962, विदिशा-11,907, नरसिंहपुर-11,196, होशंगाबाद-10,669, सीहोर-10,129, शहडोल-10,079, कटनी-9362, अनूपपुर-9229, रायसेन-9224, सीधी-9219, बालाघाट-9080, सिंगरौली-8788, राजगढ़-8660, मंदसौर-8636, बड़वानी-8354, मुरैना-8230, दमोह-8091, नीमच-7912, देवास-7723, झाबुआ-7683, छतरपुर-7597, पन्ना-7313, दतिया-6952, टीकमगढ़-6855, सिवनी-6767, छिंदवाड़ा-6731, शाजापुर-6348, उमरिया-6287, मंडला-5184, गुना-5129, हरदा-5050, डिंडौरी-4618, खंडवा-4040, श्योपुर-3998, निवाड़ी-3701, अशोकनगर-3655, अलीराजपुर-3501, आगरमालवा-3303, भिण्ड-2992 और बुरहानपुर-2568 मरीज शामिल हैं।
राज्य में आज कोरोना से 25 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के पांच, रतलाम के चार, दमोह के तीन, सागर, बैतूल, सीहोर के दो-दो तथा जबलपुर, विदिशा, राजगढ़, झाबुआ, टीमकगढ़, अशोकनगर और आगरमालवा के एक-एक मरीज शामिल हैं।
इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 8871 से बढ़कर 8896 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 1390, भोपाल 972, ग्वालियर-633, जबलपुर-662, उज्जैन-172, रतलाम-372, खरगौन-239, सागर-376, रीवा-155, बैतूल-249, धार-130, होशंगाबाद-99, शिवपुरी-125, विदिशा-227, नरसिंहपुर-81, सतना-133, सीहोर-70, शहडोल-118, कटनी-118, सीधी-87, अनूपपुर-89, रायसेन-193, बालाघाट-64, सिंगरौली-82, मंदसौर-84, राजगढ़-163, बड़वानी-90, मुरैना-92, दमोह-180, नीमच-84, देवास-51, झाबुआ-64, छतरपुर-91, पन्ना-63, दतिया-78, टीकमगढ़-111, सिवनी-28, छिंदवाड़ा-120, शाजापुर-65, उमरिया-63, मंडला-25, गुना-44, हरदा-95, डिंडौरी-29, खंडवा-94, श्योपुर-78, निवाड़ी-48, अशोकनगर-40, अलीराजपुर-47, आगरमालवा-62, भिण्ड-32 और बुरहानपुर-39 व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,79,834 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 204 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर एक हजार से नीचे पहुंच गई है। यहां अब सक्रिय प्रकरण 927 है।

 

Share:

Raveena Tandon पहुंची एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

Sun Jun 27 , 2021
उमरिया। मध्य प्रदेश की खूबसूरती इन दिनों बॉलीबुड के लोगों पर खुब छा हुई है, क्‍योंकि झीलों की नगरी से लेकर ओमकारेश्‍वर, महेश्‍वर और चंदेरी के स्‍पॉट इन फिल्मी कलाकारों को खींच ही लाते हैं। यही वजह है कि मध्‍यप्रदेश में कई फिल्मों की शूटिंग भी पहले हो चुकी है तो कई की अभी चल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved