इन्दौर। कुछ दिनों पहले नगर निगम (Municipal Corporation) को ड्रेनेज (Drainage) सफाई (Cleaning) के लिए अत्याधुनिक रोबोट मशीनें (Robotic Machines )मिली थीं, लेकिन कई जगह ड्रेनेज सफाई (Drainage Cleaning) में कुछ तकनीकी खामियां आने के कारण कर्मचारियों की मदद से ही काम कराने की मशक्कत करना पड़ी। इसी के चलते निगम ने बड़े पैमाने पर अत्याधुनिक संसाधन खरीदे हैं। इनमें कैमरा, टार्च लगी हेलमेट और यूनिफार्म किट के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर और कई अन्य सामग्री शामिल हैं।
कुछ वर्षों पहले नगर निगम (Municipal Corporation) के ड्रेनेज कर्मचारियों की चेंबर में उतरने के दौरान जहरीली गैस से मौत हो गई थी। उसके बाद से ड्रेनेज कर्मचारियों के लिए तमाम संसाधन खरीदे गए थे, लेकिन अत्याधुनिक संसाधन नहीं होने के कारण कई बार दिक्कतें आती रहीं। कुछ माह पहले निगम ने ड्रेनेज सफाई के लिए रोबोट मशीनें खरीदी थीं। इनके परिणाम अच्छे रहे थे, लेकिन उसके बावजूद कई जगह ड्रेनेज लाइनों की सफाई के लिए ड्रेनेज कर्मचारियों की मदद ली जाती थी। इसी के चलते 892 कर्मचारियों के लिए तमाम अत्याधुनिक संसाधन खरीदे गए हैं और आज सुबह कर्मचारियों को इनका वितरण भी कर दिया गया।
संसाधन मिले
निगम अधिकारियों के मुताबिक 892 कर्मचारियों को यूनिफार्म के साथ-साथ 250 कर्मचारियों को विशेष यूनिफार्म दी गई है, जो वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ कई खूबियों वाली हैं। 20 गैस सिलेंडर, 20 अत्याधुनिक कैमरे, 20 प्रेशर गाडिय़ां, ड्रेनेज सफाई के 5 रिक्शा के साथ-साथ कुछ अन्य वाहन भी दिए गए हैं। इनमें सबसे खास टार्च लगी हेलमेट वाली टोपियां हैं, जिनकी मदद से अंधेरे में भी कर्मचारी काम कर सकेंगे। वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर भी मास्क के साथ रहेंगे और कई कर्मचारियों को 20 अत्याधुनिक कैमरे दिए गए हैं, जिनको लाइनों में डालकर पता लगाया जा सकेगा कि लाइनें कहां चोक हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved