• img-fluid

    रविशंकर प्रसाद, शशि थरूर के Twitter अकाउंट लॉक मामले में संसदीय समिति मांगेगी जवाब

  • June 26, 2021

    नई दिल्ली। नए आईटी नियमों (new IT regulations) पर सरकार(Government) के साथ टकराव के बीच ट्विटर(Twitter) ने शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Law Minister Ravi Shankar Prasad) के अकाउंट को एक घंटे तक लॉक(Lock) कर दिया। इस दौरान वह अपने अकाउंट को ऐक्सेस करने में नाकाम रहे। इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने भी ट्वीट कर बताया कि ट्विटर(Twitter) ने उनके साथ भी ऐसा किया। ट्विटर(Twitter) ने यह कार्रवाई कथित तौर पर अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट America’s Digital Millennium Copyright Act (DMCA) के उल्लंघन को लेकर की थी। थरूर ने कहा कि इसे लेकर संसदीय समिति ट्विटर से जवाब मांगेगी।
    ट्विटर की तरफ से अपने अकाउंट को कुछ देर के लिए लॉक करने से जुड़े रविशंकर प्रसाद के ट्वीट के बाद उन्हें टैग करते हुए शशि थरूर ने लिखा, ‘रवि जी, अभी-अभी यह मेरे साथ भी हुआ। साफ तौर पर DMCA अति सक्रिय हो रहा है।’ कांग्रेस सांसद ने बताया कि ट्विटर ने उनके एक ट्वीट को डिलीट कर दिया क्योंकि उसके वीडियो में BoneyM का कॉपीराइट वाला गाना ‘Rasputin’ था। थरूर ने लिखा कि एक प्रक्रिया के बाद अकाउंट अनलॉक हो पाया।


    थरूर ने बताया कि इसे लेकर आईटी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति ट्विटर से जवाब मांगेगी। शशि थरूर ही इस संसदीय समिति के चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि अकाउंट्स को कुछ देर के लिए लॉक किए जाने और भारत में काम करने के बावजूद बाहर के कानून को मानने को लेकर ट्विटर से जवाब मांगा जाएगा। सिलसिलेवार ट्वीट में थरूर ने DCMA को लेकर ट्विटर की कार्रवाई पर सवाल उठाया और कहा कि उसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
    इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ‘मित्रों, आज बहुत अजीब बात हुई। ट्विटर ने तकरीबन एक घंटे तक मेरे अकाउंट तक मुझे ऐक्‍सेस देने से इनकार कर दिया। इसके पीछे वजह अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट का कथित तौर पर उल्लंघन बताई गई। बाद में उसने मुझे अपने अकाउंट तक ऐक्‍सेस दिया।’
    रविशंकर प्रसाद कहा, ‘ट्विटर का ऐक्शन, इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी रूल्स, 2021 के नियम 4(8) का खुला उल्लंघन है। मेरे अकाउंट को ऐक्सेस करने से रोकने से पहले मुझे नोटिस देने में वे असफल रहे हैं। ऐसा लगता है कि ट्विटर की मनमानी और एकतरफा हरकतों को लेकर मेरे बयान और टीवी चैनलों के इंटरव्यू के क्लिप्स को शेयर करने और उसके तेज असर से उन्हें परेशानी हुई है।’

    Share:

    IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों ने बनाई सबसे सस्ती रैपिड एंटीजन जांच किट, सिर्फ 50 रुपये में होगी उपलब्ध

    Sat Jun 26 , 2021
      नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के वैज्ञानिकों ने देश की सबसे सस्ती आरटीपीसीआर किट (RTPCR KIT) के बाद सबसे सस्ती 50 रुपये की रैपिड एंटीजन जांच किट (rapid antigen test kit) भी ईजाद की है। इस किट का उपयोग सार्स-सीओवी-2 एंटीजन के इन विट्रो गुणात्मक अनुसंधान करने के लिए किया जाता है। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved