नई दिल्ली। नए आईटी नियमों (new IT regulations) पर सरकार(Government) के साथ टकराव के बीच ट्विटर(Twitter) ने शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Law Minister Ravi Shankar Prasad) के अकाउंट को एक घंटे तक लॉक(Lock) कर दिया। इस दौरान वह अपने अकाउंट को ऐक्सेस करने में नाकाम रहे। इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने भी ट्वीट कर बताया कि ट्विटर(Twitter) ने उनके साथ भी ऐसा किया। ट्विटर(Twitter) ने यह कार्रवाई कथित तौर पर अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट America’s Digital Millennium Copyright Act (DMCA) के उल्लंघन को लेकर की थी। थरूर ने कहा कि इसे लेकर संसदीय समिति ट्विटर से जवाब मांगेगी।
ट्विटर की तरफ से अपने अकाउंट को कुछ देर के लिए लॉक करने से जुड़े रविशंकर प्रसाद के ट्वीट के बाद उन्हें टैग करते हुए शशि थरूर ने लिखा, ‘रवि जी, अभी-अभी यह मेरे साथ भी हुआ। साफ तौर पर DMCA अति सक्रिय हो रहा है।’ कांग्रेस सांसद ने बताया कि ट्विटर ने उनके एक ट्वीट को डिलीट कर दिया क्योंकि उसके वीडियो में BoneyM का कॉपीराइट वाला गाना ‘Rasputin’ था। थरूर ने लिखा कि एक प्रक्रिया के बाद अकाउंट अनलॉक हो पाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved