• img-fluid

    वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी 9.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद

  • June 26, 2021

     

    नई दिल्ली ।  इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (India Ratings) ने कहा है कि वित्त वर्ष 2022 (FY 2022) में भारत (India) की जीडीपी (GDP) 9.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जो पहले के 10.1 प्रतिशत के अनुमान से कम है. रेटिंग एजेंसी के अनुसार, कोविड 2.0 (Covid2.0) की गति और इसके पैमाने को देखते हुए यह नहीं लगता है कि वित्त वर्ष 22 में यह पहले के 10.1 प्रतिशत की दर पर बनी रह पाएगी. अब एजेंसी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 9.6 प्रतिशत पर आ जाएगी. हालांकि, यह दर 31 दिसंबर, 2021 तक भारत द्वारा अपनी पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने पर निर्भर है.


    टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में देरी होने पर जीडीपी में और गिरावट की आशंका
    रेटिंग एजेंसी ने कहा, 1-20 जून के दौरान औसत दैनिक टीकाकरण 32 लाख था, जो 21 जून को बढ़कर 87.3 लाख हो गया. यदि टीकाकरण की गति 21 जून के स्तर के करीब बनी रही, तो भारत उक्त लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम हो जाएगा. टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में तीन महीने तक की देरी हो जाती है, जो जीडीपी और नीचे गिरकर 9.1 प्रतिशत की दर पर आ जाएगी.

    महामारी के चलते पहले से ही खपत में कमी
    एजेंसी के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 (Covid19) महामारी के चलते पहले से ही खपत में कमी देख रही है. पीएफसीई वित्त वर्ष 2021 (PFCE FY 2021) की पहली तिमाही में ही नकारात्मक 26.2 प्रतिशत तक गिर गया है. हालांकि इसके बाद से इसमें सुधार देखने को मिला है और अब उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में इसमें तेजी आएगी. हालांकि, कोरोना (Corona) की मार का सामना यह भी कर रहा है.

    Share:

    एक्सपायरी सामान बेचने वाले दुकानदारों की इन 3 तरीकों से दर्ज कराएं शिकायत, तुरंत होगी कार्यवाई

    Sat Jun 26 , 2021
      नई दिल्ली। खाने-पीने से लेकर अन्य जरूरत की चीजों के लिए हम दुकान से सामान खरीदते हैं. लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में हम कई बार खाद्य सामाग्री (food item) की एक्सपायरी डेट (expiry date) देखना भूल जाते हैं. वहीं, कई बार दुकानदार सामान बेचने के चक्कर में खुद एक्सपायरी डेट (expiry date) का सामान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved